कुरुक्षेत्र, 18 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संगीत एवं नृत्य विभाग, कला एवं संस्कृति कार्य विभाग, हरियाणा और प्रस्तार संस्था के संयुक्त तत्त्वाधान में आगामी 20 और 21 जनवरी, 2024 को प्रातः 10ः30 बजे डॉ. राधाकृष्णन सदन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन पांचवा पंडित जसराज संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए.आर. चौधरी मुख्य अतिथि, एसएनआरएल जयराम महिला महाविद्यालय के निदेशक एस. एन. गुप्ता और कुरुक्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी राजेश मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीत समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
संगीत एवं नृत्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. आरती श्योकन्द ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज के 94 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस संगीत समारोह का शुभारम्भ प्रतिष्ठित शहनाई वादक लोकेश आनन्द के शहनाई वादन से होगा। योगेश सोलंकी तबले पर उनका साथ देंगे। तत्पश्चात् डॉ. नीपा चौधरी का गायन होगा। संगीत एवं नृत्य विभाग से डॉ. तरुण जोशी हारमोनियम पर उनका साथ देंगे और तबले पर यूनुस हुसैन संगत करेंगे। इसके बाद पं. अजय प्रसन्ना और सुब्रता डे क्रमशः बाँसुरी और सितार की जुगलबन्दी प्रस्तुत करेंगे। तबले पर पं. दुर्जेय भैमिक संगत करेंगे। इसके बाद पं. प्रशान्त मलिक और पं॰ निशान्त मलिक का ध््राुपद गायन प्रस्तुत किया जाएगा। श्री गौरव शंकर उपाध्याय पखावज पर साथ देंगे। तत्पश्चात् पं. भोलानाथ मिश्रा अपना गायन प्रस्तुत करेंगे। पं. मिथिलेश झा तबले पर संगत करेंगे और तनिश धैलपुरी सारंगी तथा ज़्ााकिर धौलपुरी हारमोनियम पर साथ देंगे।
डॉ. आरती श्योकन्द ने 21 जनवरी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि संगीत मार्तण्ड स्वर्गीय पं॰ जसराज के परम शिष्या मधुश्री नारायण के गायन से उस दिन के संगीत समारोह का शुभारम्भ किया जाएगा। पंडित आदित्य नारायण बैनर्जी तबले पर संगत करेंगे और हारमोनियम पर डॉ. दिनकर शर्मा उनका साथ देंगे। इसके बाद डॉ॰ बिपुल राय अपना सन्तूर वादन पेश करेंगे। इरफान हुसैन तबले पर संगत करेंगे। साथ ही डॉ. नबानिता चौधरी का गायन होगा। जहीन खान तबले पर संगत करेंगे और ज़्ााकिर धौलपुरी हारमोनियम पर साथ देंगे। समारोह के अन्त में पंडित हरविन्दर शर्मा का सितार वादन होगा और पंडित हिंडोले मजूमदार तबले पर संगत करेंगे। संगीत एवं नृत्य विभाग के डॉ. पुरुषोत्तम कुमार दोनों दिन के समारोह में मँच संचालन का दायित्व संभालेंगे।
डॉ॰ आरती श्योकन्द ने बताया कि यह समारोह संगीत एवं नृत्य विभाग के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी रहेगा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ही विभाग में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।