बाबैन 16 जनवरी पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि वर्ष 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है। यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर इसके लिए सहयोग करेंगे। मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में वेंडर स्कीम के तहत रेहडी फड़ी वालों को 10 हजार रुपये से लेकर के 50 हजार रुपये तक की धनराशि बिना ब्याज के दी जा रही है। आयुष्मान योजना के तहत देश में 5 लाख रुपये की धनराशि तक का वार्षिक इलाज गरीब परिवारों का किया जा रहा है, वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना को आयुष्मान योजना के साथ जोडक़र गरीब परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपये की है।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी मंगलवार बाबैन ब्लॉक के गांव सैनी माजरा व फालसंडा रांगड़ान में विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री  उज्ज्वला योजना के माध्यम से 11 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में गैस के कनेक्शन दिए हैं और करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम मोदी की गारंटी वाली सरकार ने किया है। मोदी सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील है। सरकार डिजिटल इंडिया के तहत लोगों को अब घर बैठे ऑनलाइन सरकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है। अब लोगों को भटकने की आवश्यकता नहीं। सरकार खुद उनके पास चलकर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। एक ही स्थान पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 39 लाख परिवारों के पीले कार्ड बनाए गए है। देश के 11 करोड़ किसानों को 6 हजार रुपए सालाना सीधा खाते में जा रहा है, वहीं 5 लाख परिवारों को कोविड के टाइम में फ्री में महिलाओं को सहायता का काम किया। कश्मीर में धारा 370 हटाना, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराना और तीन तलाक पर कानून बनवाना साथ ही काशी, उज्जैन मंदिरो की कॉरिडोर का निर्माण, सोमनाथ, केदारनाथ, बद्रिनाथ जैसे धार्मिक तीर्थ स्थलों को भारतमाला योजना के माध्यम से हाईवे जोडऩा यह बहुत ही बड़े कार्य हैं। हमारी सरकार ने एक विचारधारा के रूप में कार्य किए है। उन्होंने सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। इस मौके पर एसडीएम नसीब कुमार, बीडीपीओ आशुतोष, सरपंच सुमन सैनी, सरपंच गीता देवी, जसबीर, राजेश कुमार, सचिव विरेंद्र, सचिव संदीप, महिंद्र सिंह मंगोली, मंगोली जाटान सरपंच संदीप कुमार, नरेश कुमार, सतबीर मंगौली, नायब सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *