मुलाना/बराड़ा/अम्बाला, 14 जनवरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी ने मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को भगवान वाल्मीकि आश्रम सिरसगढ़ में माथा टेकने के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान भगवान वाल्मीकि मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद ग्रहण किया तथा समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की । इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी, समाज के लोगों के साथ-साथ पंच सरपंच व अन्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष को सम्मान की प्रतिक पगड़ी पहनाकर व शाल भेंटकर उनका अभिन्नदन किया।
श्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी मन्दिरों एवं अन्य पूजा घरों में स्वस्छता अभियान चलाया जा रहा हैं।  इसी कड़ी में आज मुलाना स्थित वाल्मिकी मंन्दिर से इसकी शुरूआत की गई हैं। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया व संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने मन्दिर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई भी की। श्री नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर यह भी बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान होने जा रहें हैं। इसके लिए देश के सभी मंन्दिरों में व अन्य पूजा घरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए कार्यकत्र्ताओं के साथ-साथ अन्य को जिम्मेवारी भी सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों का सपना साकार हो रहा है और 22 जनवरी को बड़े जोश व उत्साह के साथ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है जिसको लेकर सभी उत्साह व खुशी का माहौल हैं।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहन प्रोचा व प्रधान शैलेंद्र झाड़ू माजरा तथा सोनिया प्रोचा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अंबाला ने उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होनें बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में श्री राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रत्येक भारतवासी में उत्साह, उमंग व खुशी का वातावरण हैं। इस पल को लेकर सभी में खुशी का माहौल हैं। भगवान वाल्मिकी शिक्षा प्रचार समिति ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तरह हरियाणा में भी 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाए ताकि सभी लोग अपने परिवार सहित घरों में बैठकर अयोध्या धाम से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सके।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाला मनदीप राणा, पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा, भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती बतो कटारिया, पूर्व नगर पालिका बराड़ा की चेयरपर्सन ऋचा पाहवा, हन्नी पाहवा, प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति मोर्चा रामपाल पाली व अन्य को भी संस्था द्वारा शाल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति सरपंच संघ के प्रधान रामकरण, उप प्रधान बलविंदर सिंह, महासचिव रिंकू मचल व खंड बराड़ा के सभी सरपंचों सहित प्रवीण कुमार, रामनाथ,  सतीश कुमार, गौरव कुमार, सोहनलाल, नीरज कुमार, जसमेर राणा तथा भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *