लाडवा/पिपली 14 जनवरी

पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं के हितों की मजबूती के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इनके कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश ने तरक्की के नए आयामों को छुआ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा- जन संवाद कार्यक्रम में सरकार की गारंटी की गाड़ी द्वारा वंचित पात्र लोगों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई भी गरीब भूखा न रहे और सभी गरीबों को पक्का मकान मिले।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी रविवार को लाडवा उपमंडल के गांव ध्यांगला, खेड़ी दबदलान, मोरथला व रुडक़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि सरकार लोगों के घर द्वार पर पहुंच कर उन्हें योजनाओं का लाभ दे रही है ताकि गरीब व्यक्तियों का जीवन स्तर सुधर सके। भारत को 2047 तक विकसित राष्टï्र बनाने के उद्देश्य से देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्राएं निकाली जा रही है। सभी नागरिक देश को विकसित बनाने का संकल्प लेकर अपना पूरा योगदान दे। पहले ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं चूल्हे के धुएं से काफी परेशान थी और उन्होंने काफी समस्याओं को झेलना पड़ता था परंतु अब सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर वितरण किया जा रहा है और महिलाओं को धुएं से निजात मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरों की तर्ज पर चमकाने का काम किया जा रहा है। हरियाणा की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जिससे हरियाणा में लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन देशभर में एक साथ किया जा रहा है। हर खंड, जिले और हरियाणा में यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। इस मौके पर सरपंच प्रेम सिंह, सरपंच राजपाल, सचिव नवीन, सचिव विनित, एसईपीओ राजकुमार, बलीबर सिंह, सतपाल पांचाल, प्रमोद शर्मा, पंच वकील कुमार, भूपेंद्र कुमार, जसविंद्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *