बेसहारा गोवंश को सडक़ों से हटाकर गौशालाओं में शरण दिलाने के लिए सरकार ने बनाई पॉलिसी, कम्यूनिटी सेंटर में हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री ने गौशाला संचालन समितियों में वितरित किए लगभग 23 लाख रुपए की राशि के चेक

पिहोवा 13 जनवरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि सडक़ों से बेसहारा गोवंश को हटाकर गौशालाओं में शिफ्ट करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने पॉलिसी तैयार की है। जिसके तहत गौशाला संचालन समितियों के सहयोग से इस वर्ष इन पशुओं को गौशालाओं में शरण दी जाएगी। सेवा स्वरूप सरकार आर्थिक तौर पर इन संचालन समितियों की मदद करेगी।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ब्रह्म जून रोड पर कम्युनिटी सेंटर में गौशाला संचालन समितियों में आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गौ सेवा आयोग के जरिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार गौशालाओं को सशक्त बना रहे हैं। गोवंश के रखरखाव के लिए गौ सेवा आयोग को मिलने वाले 40 करोड़ रुपए के बजट में बढ़ोतरी करके इसे 400 करोड़ रुपए से अधिक का कर दिया गया है। इसके अलावा 31 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार ने गौशाला आयोग को दी है। श्रीकृष्ण कृपा गौशाला समिति की ओर से जगदीश तनेजा ने बताया कि बेसहारा पशुओं को सडक़ों से हटाकर शरण देने के लिए सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं को मिलजुल काम करना होगा। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख बेसहारा गोवंश इस समय प्रदेश की सडक़ों पर है। जिसमें से एक लाख 20 हजार को विभिन्न गौशालाओं में शिफ्ट करने पर सहमति बनी है।
उन्होंने बताया कि सरकार की नई नीति के तहत गौशालाओं में 100 गायों पर 7 सात लाख रुपए सहायता देने का प्रावधान तय किया गया है। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण कृपा गौशाला को 11 लाख 63 हजार 250, औघड दानी महादेव गौशाला को 93750, हर हर महादेव रुग्ण गौशाला को 81 हजार, दत गौरख गऊ समिति थाना को 448500 व गौ सेवा समिति इस्माईलाबाद को 5 लाख 19 हजार रुपए की राशि के चैक राज्य मंत्री संदीप द्वारा दिए गए। लगभग 23 लाख पांच हजार रुपए से अधिक की राशि गौशालाओं तक पहुंचाई गई। इस अवसर पर जगदीश तनेजा, नरेश शर्मा, सोनू गोयल, प्रेमपाल पुरी, सुरेंद्र शर्मा, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणी, मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, सुरेंद्र ढींगरा, अनिल, पराग धवन, गुरप्रीत कंबोज, तेजिंद्र स्याहपोश व अजय कोरियोग्राफर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *