विधायक सुभाष सुधा ने 10 गौशालाओं को वितरित किए 31 लाख 32 हजार 200 रुपए की राशि के चेक, गौशाला में गौवंश को खिलाया चारा, श्री बजरंग बली गौशाला का किया अवलोकन, विधायक सुभाष सुधा व गौशाला संचालकों ने मुख्यमंत्री का आभार किया व्यक्त
कुरुक्षेत्र 10 जनवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गौशालाओं में गौवंश के रखरखाव और सुविधाओं के लिए राज्य सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इन गौशालाओं में जरुरत के हिसाब से समय-समय पर ग्रांट भी वितरित की जाएगी। इस सरकार ने गौशालाओं के बजट को 40 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए किया है। इसके लिए गौशाला संचालक सदैव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी रहेंगे।
विधायक सुभाष सुधा बुधवार को देर सायं श्री बजरंग बली गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने गांव बगथला स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला को 94 हजार 500 रुपए, गांव बजीदपुर की श्री गौवंश चिकित्सालय गौशाला को 1 लाख 39 हजार 700 रुपए, बारना की कान्हा गौशाला का 2 लाख 64 हजार 750 रुपए, गांव रावगढ़ की श्री सिद्घ साई नाथ गौशाला को 3 लाख 86 हजार 250 रुपए, बाहरी की महादेव सेवा समिति की गौशाला 1 लाख 78 हजार 500 रुपए, नजदीक स्थानेश्वर मंदिर जय बजरंग बली गौशाला को 3 लाख 16 हजार 500 रुपए, सनातन धर्म गौशाला को 83 हजार 250 रुपए, श्री श्याम गौशाला अमीन को 6 लाख 1 हजार 500 रुपए, श्री कृष्ण कृपा गौशाला 100 फुटा रोड को 3 लाख 90 हजार 750 रुपए और महात्मा गौवंश धाम मथाना को 6 लाख 76 हजार 500 रुपए की राशि के चेक वितरित किए। इसके उपरांत विधायक सुभाष सुधा ने श्री बजरंग बली गौशाला का अवलोकन कर गौवंश को चारा भी खिलाया।
विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से गौशालाओं में गौवंश के रखरखाव और अन्य व्यवस्थाओं के लिए ग्रांट उपलब्ध करवाई है। इससे गौशाला संचालकों को सहयोग मिलेगा। इससे गौशालाओं का कार्य सुचारु रुप से भी चल पाएगा। हरियाणा के गो भक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में गौ कल्याण, गौ संवर्धन, गाय माता की रक्षा के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई थी। उसी बढ़ाए गए बजट का ही परिणाम है कि गोशाला को भारी ग्रांट मिल रही है और गोशालाएं स्वावलंबी बन रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गोशालाओं को ग्रांट दिया जाना गो संवर्धन में एक मिल के पत्थर के समान है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की यह पहली सरकार है जो गौसेवा की ओर अग्रसर है और अधिक से अधिक ग्रांट प्रदान की जा रही है। इससे पूर्व की सरकारें गोसेवा व संवर्धन की बातें तो करती थी लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं होता था लेकिन मनोहर लाल सरकार ने गोसेवा के क्षेत्र में वास्तव में काम करके दिखाया है। सरकार के प्रयासों से प्रदेश की गोशालाओं की स्थिति सुधरी है। उन्होंने कहा कि सरकार व आयोग मिलकर बेसहारा गोवंश के लिए बेहतरीन योजना बना रही है। प्रदेश में नई गोशालाओं का भी पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर श्री बजरंग बली गौशाला के संचालक नरेंद्र वालिया, पूर्व चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आचार्य राममेहर शास्त्री, ज्योतिसर से समाज सेवी प्रवीण शर्मा, श्रीकृष्ण कृपा गौशाला से हंस राज सिंगला, श्याम गौशाला से राजीव कुमार, सनातन धर्म गौशाला से श्याम सुंदर तिवारी, डा. सतदेव, महादेव गौशाला से सतीश शर्मा, बाबा रोहताश शर्मा, ज्योतिसर गौशाला से केएन बनोट, रमाकांत शर्मा आदि उपस्थित थे।