अम्बाला, 09 जनवरी: –
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने मंगलवार को एनआईसी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में सडक़ सुरक्षा समिति के तहत सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए ब्लैक स्पॉट, रोड सेफ्टी ऑडिट, ऑटोमेटिक चालक लाइसेंस सेंटर स्थापित करने बारे, स्कूल वाहन पॉलिसी के साथ-साथ अन्य बिंदुओं बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने पिछली बैठक के दौरान जिन विषयों को लेकर चर्चा की गई थी, उनके तहत कार्यों की समीक्षा भी की। आरटीओ सुशील कुमार ने एंजैडे के माध्यम से तमाम बिंदुओं पर जो कार्रवाई एवं अन्य गतिविधि की जा रही है उसके बारे अतिरिक्त उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक के दौरान सम्बन्धित रोड़ एंजैसी को जहां पर भी सडक़ पर वाईट पट्टी लगाई जानी है, उस कार्य को वे प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ अवैध खनन व ओवर लोडिंग के तहत नारायणगढ-रायपुररानी रोड़ व कक्कड़माजरा के नजदीक रात के समय रैगुलर चैकिंग करने के भी निर्देश दिए ताकि इन गतिविधियों पर भी लगाम लगाई जा सके। उन्होंने बैठक के दौरान काला आम्ब-बलदेवनगर रोड़ पर जहंा पर भी सडक़ रिपेयर से सम्बन्धित जो आवश्यक कार्य करना है, उसे भी दो सप्ताह के अंदर करने के निर्देश दिए। नगर निगम व नगर परिषद के अधिकारियों को जो भी बेसहारा पशु है और जिनके गले में रिफलैक्टर संबधी पट्टी लगनी है, उस कार्य को भी वे करना सुनिश्चित करें। धुंध के मौसम को देखते हुए यह कार्य किए जाने बेहद आवश्यक है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने आमजन से भी आहवान किया कि धुंध के मौसम को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करें। सीट बैल्ट का प्रयोग करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें व अन्य नियमों की पालना करें ताकि सडक़ दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने  बैठक के दौरान सम्बन्धित एजेंसियों को भी निर्देश दिये कि जहां पर भी तीव्र मोड हैं, वहां पर कैट आई तथा साइन बोर्ड लगाना सुनश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने एनएचएआई विभाग को भी उनके विभाग से सम्बन्धित जिन स्थानों पर साईन बोर्ड, ब्लींकर व अन्य जो कार्य करने है उसे भी करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान जिन बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समीक्षा की जाती है सम्बन्धित विभाग आगामी बैठक से पहले उन पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान स्कूल वाहन पोलिसी विषय के तहत भी उन्होने सम्बन्धित टीम के सदस्यों को स्कूली वाहनों की चैकिंग करने के भी निर्देश दिए ताकि स्कूली वाहन समय रहते चैक हो सके।
बैठक में एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम लक्षित सरीन, एसडीएम सी जया शारधा, आरटीए सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *