लाडवा 6 जनवरी भाजपा नेत्री ममता सैनी ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने के लिए योजनाओं का सौ फीसदी लाभ लोगों तक पहुंचा रही है। हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है। हलके वासियों को इस यात्रा में जरूर पहुंचना चाहिए ताकि वे अपना रूका हुआ कार्य मौके पर जाकर करवा सकें। सभी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर स्कीमों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए।
भाजपा नेत्री ममता सैनी शनिवार को गांव गुढ़ा व शहजादपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बोल रही थी। उन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों की तथा लोगों को सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ बारे भी जानकारी ली। केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद एक मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से लोगों को आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ड्रोन के प्रयोग से नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को विकसित भारत में अपना योगदान देने की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, ताकि व्यक्ति देश को विकसित बनाने में अपना भरपूर योगदान देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार कर सके। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे विकसित भारत का सपना देखते हुए संकल्प लें और उसे सिद्धि में बदलने की दिशा में काम करें। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े नौ वर्ष में घरों तक चूल्हे की गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है कि सभी लोगों को प्रत्येक सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। इस मौके पर गुढ़ा सरपंच सुरजीत सिंह, शहजादपुर सरपंच रेखा रानी, राजेश कुमार, सचिव नरेश कुमार, सचिव अजय कुमार, हैडमास्टर सतीश कुमार, पूर्व चेयरमैन गुरनाम सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।