अम्बाला, 6 जनवरी
जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री कंचन माही के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बाला द्वारा स्वास्थ्य विभाग अम्बाला के सौजन्य  से जिला न्यायालय अम्बाला में मेडिकल हेल्थ चेक अप का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम सौरभ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विभिन्न डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। उन्होने बताया कि इस कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख, कान, नाक, गला, दांत चिकित्सक, प्रशुति एवं स्त्री रोग विशेष चिकित्सा एवं ह्दय रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी। उन्होने बताया कि इस कैंप का आयोजन मेडिकल ऑफिसर हितार्थ मार्कंडे की निगरानी में किया गया।
इस मौके पर पीएमओ डा0 संगीता गोयल ने भी दौरा किया। आज जो ये मेडिकल हेल्थ चेकअप केंप लगाया गया इसका उद्देश्य जिला एवं सत्र न्यायालय एवं एडीआर सेंटर में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगाया गया। आज के इस कैंप में सभी अधिकारियों ने भाग लिया एवं सभी विशेष टैस्ट फ्री में किए गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयां भी निशुल्क वितरित की गई। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने बताया कि इस प्रकार के कैंपो का आयोजन भविष्य में भी करवाया जाएगा और इस प्रकार के कैंपो का मुख्य उद़्देश्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों के स्वास्थ्य को सही रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *