केडीबी के अधिकारी राजेश हुड्डïा के नेतृत्व में ब्रहमसरोवर पर तैनात हुआ बचाव दल, हरियाणा पुलिस आईआरबी के आईजी सौरव सिंह के आदेशानुसार एसडीआरएफ के 29 जवानों की नियुक्ति
कुरुक्षेत्र 13 दिसंबर अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में ब्रहमसरोवर के घाटों पर रोजाना लाखों की संख्या में लोग सरस और शिल्प मेले के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए पहुंचते है। इस महोत्सव में ब्रहमसरोवर के गहरे पानी को देखकर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कुुरक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से हरियाणा पुलिस आईआरबी के एसडीआरएफ के दल को बुलाया गया है। इस दल में कुछ तैराक ऐसे भी है, जो 50 फीट गहरे पानी से भी डूबते हुए व्यक्ति को निकालने में सक्षम है। अहम पहलू यह है कि एसडीआरएफ के 29 जवानों के दल की नियुक्ति की गई है।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव में ब्रहमसरोवर के पूर्वी और पश्चिमी दिशा की तरफ तैराक दल की डयूटी की गई है। केडीबी के अधिकारी एवं तैराक विशेषज्ञ राजेश हुड्डïा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम लोगों की सुरक्षा का काम करेगी। इस एसडीआरएफ दल में निरीक्षक सतीश कुमार, सब निरीक्षक संजीव कुमार, एएसआई संजीव कुमार के साथ डीप डाईवर, 3 बोट के साथ-साथ अन्य समान लेकर डयूटी पर तैनात हो गए है। तैराक विशेषज्ञ राजेश हुड्डïा का कहना कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से भी उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से 10 कर्मचारियों (तैराक) दल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईआरबी पुलिस की तरफ एसडीआरएफ के 29 अधिकारियों और कर्मचारियों का दल नियुक्त किया गया है।
निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि उनके दल में डीप डाईवर भी शामिल है जो 50 फीट गहरे पानी तक जा सकते है। इस दल को महोत्सव के लिए विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है। इस दल का एक-एक अधिकारी और कर्मचारी लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है और मोटर बोट के माध्यम से ब्रहमसरोवर के घाटों पर नजर रखे हुए है। उनका प्रयास रहेगा कि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान ना हो। यह दल हरियाणा पुलिस आईआरबी के आईजी सौरव सिंह के आदेशानुसार कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *