अम्बाला, 27 नवम्बर –
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने उपायुक्त कार्यालय में विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा को लेकर सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें इस यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें कहा कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा जिला के प्रत्येक गांवों एवं शहरों के वार्डो में जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है तथा जिला स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर समन्वय एवं निगरानी समिति बनाई गई हैं। जिला स्तरीय समिति में सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों के अलावा दो गैर सरकारी सदस्य, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा व सतीश मेहता को भी लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर से यह यात्रा शुरू होगी जोकि 26 जनवरी तक चलेगी। इसके लिए रूट प्लान तैयार किया गया हैं। यात्रा का पहले 10 दिनों का रूट प्लान बनाया गया हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिश-निर्देश देते हुए उनके विभाग से सम्बधिंत कार्यो के बारे में भी जानकारी दी। उन्होनें कहा कि पुलिस विभाग इस यात्रा के सफल संचालन एवं सुरक्षा की दृष्टि से जो भी एतिहातन कदम उठाए जाने है वह सभी प्रबन्ध करें। उन्होनें कहा कि इस यात्रा के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दो कमेटियां भी बनाई गई है, एक उत्सव कमेटी दूसरा स्वागत कमेटी। कार्यक्रम स्थल पर जहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से सम्बधिंत योजनाओं की जानकारी देने के अलावा पात्र लोगों को योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ देने के लिए कार्य किया जाएगा, वहीं पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प भी लगाए जाएगें। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह का स्टॉल, पशुपालन विभाग का स्टॉल आदि विभागों के स्टॉल तथा स्वीप एक्टीविटी करवाई जाएगी। कार्यक्रमों में आयुष्मान भारत/ चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र बनवाने एवं त्रुटियों को ठीक करने के लिए स्टॉल, बैंक द्वारा बैंक से सम्बधिंत सेवाओं/स्कीमों इत्यादि के लिए स्टॉल, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतू स्टॉल, शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल, स्वच्छता सम्बधिंत स्टॉल, पीएम स्वनिधि योजना आदि से सम्बधिंत स्टॉल लगाए जाएगें।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस यात्रा से मिलेगी। वहीं पात्र लोगों को सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए काम भी किया जाएगा। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन पात्र लोगों तक पहुंचना हैं जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला हैं। योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से उनके अनुभव सांझा करना और मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से ऐसे लोगों की बात को सबके सामने रखना भी हैं। इस यात्रा के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर एक शपथ भी दिलवाई जायेगी। यह यात्रा निर्बाध रूप से संचालित हो, इसको लेकर भी उन्होंने विस्तार से दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल एलईडी युक्त वैन से प्रधानमंत्री का संदेश, हरियाणा के मुख्यमंत्री का संदेश तथा विकासात्मक कार्यों की जानकारी पर आधारित वीडियो क्लीप दिखाई जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इस कार्यक्रम के साथ अधिक से अधिक ग्रामवासी और युवा जुडें, इसके प्रयास किए जायें। विकसित भारत के बारे में बच्चों की क्या कल्पना है, उस पर उनकी चर्चा और वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं करवाई जायें।
इस अवसर पर एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डीईओ सुरेश कुमार, डीईईओ सुधीर कालड़ा, बीडीपीओ नेहा शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ0 सुखप्रीत सिंह, कोर्डिनेटर ऋतु शर्मा सहित सम्बधिंत अधिकारी मौजूद रहें।