अम्बाला, 25 नवम्बर
जिला सिविल हस्पताल अंबाला शहर के ट्रामा सेंटर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा के मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित तीन दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैंप के दूसरे दिन आज दिव्यांगजन हरियाणा के राज्य आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने निरीक्षण दौरा किया। शिविर में पहुंचने पर उनका जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सुधीर कालड़ा व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ0 बलजिंदर कौर ने पुष्प गुच्छ और दिव्यांग बच्चों ने गुलाब के फूल देकर स्वागत किया।
डीईईओ एवं डीपीसी सुधीर कालड़ा ने कहा कि अधिकतर लोग अपने पद के कारण प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं लेकिन राजकुमार मक्कड़ ऐसे व्यक्ति हैं जिनके दिव्यांगों के प्रति किए जा रहे अथक कार्यों के कारण से दिव्यांगजन आयुक्त पद की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उनके प्रयासों से ही आज हरियाणा में दिव्यांगो को नौकरियों और पदोन्नति में 4 प्रतिशत आरक्षण मिलने लगा है।
राज्य आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने शिविर में उपस्थित दिव्यांग छात्रों, उनके अभिभावकों, विशेष अध्यापकों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की एवं दिव्यांगजनों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र और हरियाणा राज्य की सरकारें दिव्यांगजनोंं के कल्याण के लिए पहले दिन से प्रयासरत हैं। नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार 2014 में अपना सबसे पहला बिल जहां दिव्यांगजनों की सुरक्षा और कल्याण के लिए लेकर आई वहीं प्रदेश की मनोहर सरकार ने दिव्यांगजनो को 15000 सरकारी और 20000 प्राईवेट नौकरियां उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए लगाए गए इस चिक्तसीय शिविर के उचित संचालन के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा की और जिला अंबाला में दिव्यांग छात्रों के लिए चल रही गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।
सहायक परियोजना समन्वयक सूर्यकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लगभग 300 बच्चों का चिकित्सा मूल्यांकन होगा। आज ब्लॉक अंबाला-2 के 54 और ब्लॉक साहा के 84 दिव्यांग छात्रों का विकलांगता विशेषज्ञों द्वारा आकलन कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए और एलिमको एजेंसी द्वारा जरूरतमंद छात्रों को सहायक उपकरण के लिए नामांकित किया गया।
ओंकार सेवा नामक समाज सेवी संस्था द्वारा सभी उपस्थित दिव्यांग छात्रों के लिए उचित जलपान की व्यवस्था करने पर दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा और डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर बलजिंदर कौर ने संस्था के प्रतिनिधियों की सराहना की।