करनाल, 20.11.2023 व 21.11.2023 को करनाल में दो दिवसीय प्रधानमंत्री आवास योजना (पी.एम.ए.वाई-शहरी) की सोशल आडिट की मीटिंग एवम जन सुनवाई संपन्न हुई। इस मौके पर क्रीड के प्रोजेक्टर डायरेक्टर डा0 मनोज कुमार तेवतिया ने बताया कि इस योजना के चार मुख्य घटक हैं जिसमें स्थानिय स्लम पुर्नविकास (आईएसएसआर), ऋण आधारित ब्याज सब्सिडी योजना (सीएलएसएस), भागीदारी में किफायती आवास (एएचपी) एवं लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण/विस्तार (बीएलसी) है। इस प्रकिया में लगभग 60 नागरिक हिस्सा ले रहे थे। करनाल शहर में 2134 लोगों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। जिसमें से 791 आवदेनकर्ताओं को पूर्णरुप से योग्य पाया गया तथा 480 लाभार्थियो को योजना का पूर्ण लाभ प्रदान किया गया है | दो दिवसीय सोशल आडिट मीटिंग एवम जन सुनवाई का आयोजन करनाल नगर निगम द्वारा करनाल में आयोजित किया गया है तथा यह मीटिंग एवम जनसुनवाई चंडीगढ़ स्थित शोध संस्था क्रिड की देखरेख में आयोजित की गई । इस कार्य के लिए शोध संस्थान क्रिड को हाउसिंग फॉर आल विभाग, हरियाणा द्वारा चयनित किया गया है। क्रिड से आई टीम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा0 मनोज कुमार तेवतिया ने कल सोशल आडिट कमेटी मीटिंग के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सोशल आडिट के उदेदश्यों तथा फायदों का प्रकाश डालते हुए जानकारी दी की यह प्रकिया सहभागिता, उत्तरदायित्व, निगरानी एवं पारदर्शिता को बढ़ाने वाली है। उन्होंने अन्य राज्यों में सोशल आडिट से हो रहे फायदों की जानकारी भी दी। सोशल आडिट मीटिंग प्रतिभागियों को पांच सब कमेटियों में बांटा गया तथा जिसमें पहली कमेटी ने पीएमएवाई शहरी से संबंधित नियोजन एवं क्रियावंन दस्तावेजों का निरीक्षण किया, दूसरी कमेटी ने स्थानीय योजनाकारों एवं अधिकारियों का साक्षात्कार किया, तीसरी कमेटी ने लाभार्थियों एवं संबंधित हितधारकों को लेकर परस्पर सामुहिक परिचर्चा फोकस ग्रुप डिस्कशन किया, चौथी कमेटी ने लाभार्थियों का साक्षात्कार तथा चयनित मकानों का स्थल निरीक्षण किया तथा पांचवी सब-कमेटी  ने लाभार्थियों के विभिन्न विषयो के जन सुनवाई आयोजित की | दो दिवसीय मीटिंग एवम जन सुनवाई का आयोजन नगर निगम करनाल के सभागार में आयोजित की गई और सब कमेटियों के प्रस्तुतीकरण तथा स्टडी के आधार पर क्रिड फाईनल रिपोर्ट तैयार करके नगर निगम एवं राज्य सरकार के हाउसिंग फॉर आल विभाग, हरियाणा को प्रस्तुत करेगा। जिसके आधार पर योजना के कार्याणवन एवं गुणवत्ता में सुधार किया जा सकें।
सोशल ऑडिट की कमिटी के सदस्यों ने करनाल शहर के वार्ड 6 के गाँव दहा में लाभार्थियों से मुलाकात की, मकानों का भौतिक निरक्षण किया तथा सामूहिक चर्चा की |  नागरिको ने वार्ड की गलियों, गंदे पानी की निकासी एवम कूड़ा प्रबंधन आदि समस्याओ को उठाया लेकिन योजना के लाभों की प्रशंसा भी की | जन सुनवाई के दौरान कुछ वार्डो में मुलभुत सुविधाओ को सुधारने, वंचित परिवारों को योजना में शामिल करने, लाल डोरे से बाहर रह गये अन्य लाभार्थियों का दुबारा सर्वे करवा कर शामिल करने तथा अनुदान राशि को बढाने एवम पुन: आवेदन के लिए पात्रता दिए जाने के मुद्दे उठाये | सोशल ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने                                                          कार्यशाला में चंडीगढ़ एवं पंचकुला से पहुंचे सीमा शर्मा,  दीपक कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार एवं करनाल   नगर निगम से प्रवीण कुमार, नगरीय परियोजना अधिकारी, संदीप लाठर, सोशल वर्कर, करनाल पीएमएवाई ऍम आई एस गौरव कंसल सिविल इंजीनियर दिनेश कुमार, लाभार्थी,  SHG Women, Students, सोशल वर्कर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *