शाहबाद 21 नवंबर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, गन्ना एनएफएसएम (सीसी-शुगरकेन) के तहत कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में डेमोस्ट्रेशन ऑन इंटरक्रॉपिंग विद शुगरकेन मद में प्रदर्शन प्लांट लगाने हेतू किसानों को इनपुट खरीदने के लिए अनुदान के रुप में 3200 रुपए प्रति एकड़ (अधिकतम 2 एकड़) की दर से प्रदान किए जाएंगे। गन्ने की नोटिफाइड/सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई की जाएगी। इस मद में अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर अपना आवेदन 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक कर सकते है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए संबंधित कृषि विकास अधिकारी (गन्ना)/सहायक गन्ना विकास अधिकारी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है। यह जानकारी सहायक गन्ना विकास अधिकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग शाहबाद ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *