ऑनलाईन डिजिटल चयनित मतदाताओं में से 3 मतदाताओं को लैपटॉप, 2 मतदाताओं को स्मार्ट फोन तथा 100 मतदाताओं को दिए जाएंगे पैनड्राईव
कुरुक्षेत्र 18 नवंबर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  शांतनु शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को जिले में पडऩे वाली सभी चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 11 लाडवा, 12 शाहबाद (अ.जा.), 13 थानेसर तथा 14 पिहोवा के सभी 810 मतदान केन्द्रों पर 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत को मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान ऑनलाईज डिजिटल चयनित मतदाताओं में से 3 मतदाताओं को लैपटॉप, 2 मतदाताओं को स्मार्ट फोन तथा 100 मतदाताओं को पैनड्राईव ( 18 से 19 वर्ष नवयुवक तथा महिलाओं) दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु प्राप्त हो चुके वे सभी पात्र युवा, पुरुष या महिला जिनके नाम उनके सामान्य निवास से सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक दर्ज नहीं हो पाए है, वे अपना नाम दर्ज करवाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल वोटरर्सडॉटईएसआईडॉटजीओवीडॉटइन पर या वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक या विशेष अभियान तिथियों दिनांक 02 दिसंबर 2023 व 03 दिसंबर 2023 को किया जाएगा।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक चलाए जा रहे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 का लाभ उठाएं व विशेषकर 18 से 19 वर्ष नवयुवक तथा महिलाएं अपना नाम मतदाता सूची में जोडऩे हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *