कुरुक्षेत्र: एनआईटी कुरुक्षेत्र की एनएसएस इकाइयों ने अंतर्राष्ट्रीय मिल्लेट्स वर्ष – 2023 के अंतर्गत मिल्लेट्स के लाभों पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया, जिसमें चिकित्सक डॉ. मनसा रेड्डी मुख्य अतिथि वक्ता के तौर पर शामिल हुईं । डॉ. मनसा ने मिल्लेट्स पर एक व्यापक व्याख्यान दिया, जिसमें उनके प्रकार, उपभोग के तौर-तरीके और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ शामिल थे। समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण की वकालत करते हुए डॉ. मनसा ने संपूर्ण पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए मन और शरीर की परस्पर निर्भरता को रेखांकित किया। इस आयोजन ने एक विद्वतापूर्ण मंच प्रदान किया, जिसमें ठोस तथ्य और सर्वेक्षण डेटा प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को स्वस्थ जीवन शैली में मिल्लेट्स के योगदान की सूक्ष्म समझ प्राप्त हुई। अंतर्राष्ट्रीय मिल्लेट्स वर्ष 2023 के अनुरूप विशेषज्ञ वार्ता में एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय वर्मा, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. थान सिंह सैनी, डॉ. लव कुमार, डॉ. चंद्रशेखर एवं डॉ. अंशु पराशर सहित अन्य अध्यापकगण और छात्रों की भागीदारी रही। विशेषज्ञ वार्ता के प्रबंधन की देखरेख सुयश रंजन, कामाक्षी शर्मा और विश्वास कचन वैद्य ने बखूबी की l