अंबाला। प्रतिशिष्ठ शिक्षाविद डा. विक्रांत अग्रवाल को नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) का नेशनल क्वालिटी एडवाइजर चुना गया। निसा के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से डा. विक्रांत अग्रवाल को चुना। इस मौके पर निसा के राष्ट्रीय प्रधान डा. कुलभूषण  शर्मा ने बताया कि हमारा मिशन हैं कि देश शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु बने। इसके चलते निसा देश की शिक्षा को और ज्यादा बेहतर करने के लिए कई उल्लेखनीय प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा यकीन है कि डा. विक्रांत अग्रवाल हमारे इस मिशन को सफलतापूर्वक आगे को लेकर जाएंगे।
निसा के नेशनल क्वालिटी एडवाइजर डा. विक्रांत अग्रवाल ने बताया कि हमारा मिशन है कि विद्यार्थियों को बजाए रटने वाली शिक्षा के हम उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें, ताकि बच्चे स्वावलंबी बनें। उनके अंदर रोजगार मांगने की जगह रोजगार प्रदान करने की क्षमता विकसित हो। इसके लिए हमने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसके अलावा निसा टीचर्स को भी  प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है। देश में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 चरणबद्ध तरीके से लागू हो रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु बने। इस सपने को पूरा करने के लिए निसा हर संभव  प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *