-एसडीओ ने कहा कि निर्माण में कोई गलती नहीं, लेकिन माना कि मैटिरियल लूज है, जैसे लोग चाहेंगे वैसे किया जाएगा काम, सड़क को खुर्च कर बनाने का नहीं दिया गया टैंडर
अंबाला।
अंबाला शहर रमदास नगर मोड़ से लहारसा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण पर सवाल खड़े करते हुए लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण करने वाला ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण कर रहा है। अभी सड़क बनी भी नहीं है और वह उखड़ी शुरू हो गई है। इस दौरान गुस्साएं लोगों निर्माण कार्य को रुकवा दिया। लोगों के आग्रह के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। जैसे ही अधिकारियों को पता चला कि विनोद शर्मा मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं तो तुरंत एसडीओ मौके पर आए और निर्माण को रुकवा दिया। एसडीओ ने कहा कि निर्माण में कोई गलती नहीं, लेकिन वह मानते हैं मैटिरियल लूज है और उसे ठीक करवा दिया जाएगा।
अंबाला शहर रमदास नगर से लहारसा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क की हालत काफी खस्ता है और लगातार सड़क निर्माण की मांग उठ रही थी। इस सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा गया। जिसके बाद करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण भी शुरू कर दिया गया। लोगों ने निर्माण कार्य को देखा तो बेहतर घटिया तरीके से निर्माण किया जा रहा था। तारकोल के नाम पर कुछ भी नहीं था, लेकिन बजरी को काला करके बिछाया जा रहा था। लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। सूचना मिलने के बाद वार्ड की पार्षद राजेंद्र कौर भी मौके पर पहुंची और लोगों का साथ दिया। इस दौरान घटिया निर्माण का विरोध कर रहे लोगों के आग्रह के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कहा कि जब आप विधायक थे तब इस सड़क का निर्माण किया गया था। अब सड़क के निर्माण के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। लोगों ने दिखाया कि कैसे केवल पैर मारने से सड़क की बजरी उखड़ रही है।
विनोद शर्मा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ है और घटिया निर्माण को सहन नहीं किया जाएगा। जैसे ही विनोद शर्मा निकलते तो वहां पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पहुंच गए। जिन्हें लोगों ने घेल लिया। लोगों ने कहा कि सड़क के ऊपर ही सड़क बनाई जा रही है, जबकि हमारी मांग है कि सड़क को दोबारा खुर्च कर बनाया जाए। वहीं निर्माण भी तारकोल केवल नाम के लिए लगाया गया है। जिसके बाद एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जैसे लोग चाहेंगे वैसे ही निर्माण किया जाएगा। अभी खुर्च कर निर्माण करने का टैंडर नहीं दिया गया है यदि लोग खुर्च कर निर्माण चाहते है तो दोबारा टैंडर किया जाएगा। वहीं घटिया निर्माण होने के सवाल पर एसडीओ ने कहा कि निर्माण में कोई गलती नहीं, लेकिन मैटिरियल लूज है, उसे ठीक करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *