पिहोवा, 2 नवंबर। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष एवं शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि 5 नवंबर को कुरुक्षेत्र लोकसभा की रैली शाहाबाद में आयोजित की जा रही है। यह रैली पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी। वे पिहोवा हल्के के गांव मंाडी, पिपली माजरा, बचकी, कैंथला, बाखली, इस्माईलाबाद, कराह साहब, बोधनी, टयूकर, मलिकपुर, भट्टमाजरा, सारसा, सुरमी, संधौला व कलसा सहित अन्य गांवों में रैली के लिए ग्रामीणों को न्यौता देने के बाद बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सभी गांवों में ग्रामीणों ने डा. जसविंद्र खैहरा का जोरदार स्वागत किया।
डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि 5 नवंबर को जजपा द्वारा शाहाबाद अनाज मंडी में कुरुक्षेत्र लोकसभा स्तर की रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में प्रदेश में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित बड़े नेता रैली को संबोधित करेंगें। क्षेत्र के लोगों में रैली को काफी उत्साह देखा जा रहा है। रैली को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होने कहा कि इस रैली में भारी संख्या में भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। डा. खैहरा ने कहा कि प्रदेश के युवा उपमुख्यमँत्री दुष्यंत चौटाला जनता के दिलों में बसते हैं। उनको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग रैली में पहुंचेंगें। जजपा द्वारा पूरे हरियाणा में लोकसभा स्तर की रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।।
फोटो कैप्सन
पिहोवा। ग्रामीणों को रैली का न्यौता देते डा. जसविंद्र खैहरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *