अम्बाला, 28 अक्तूबर: –
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, योजना मंत्रालय एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय के केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर भारत के झंडे के नीचे काम करते हुए भारत को विश्व गुरू बनाने की ओर अग्रसर करना है। विशेषकर नवनियुक्ति पाने वाले युवाओं की जिम्मेवारी है। इसके साथ-साथ युवा वर्ग को भी देश के नवनिर्माण में अपना योगदान देना है। यह अभिव्यक्ति राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को अम्बाला छावनी में न्यू रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संगठनों में नियुक्ति पाने वाले 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। इससे पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पाने वाले सभी युवाओं को बधाई दी और अपना शुभ संदेश भी दिया। न्यू रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेले का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री ने दीपशिखा प्रज्वलित करके किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस मौके पर नियुक्ति पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य अनुसार व मौजूदा केन्द्र सरकार द्वारा 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है और इसके तहत अभी तक रोजगार मेलों के माध्यम से 5 लाख 95 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं। इसी कड़ी में आज देश के 37 से 40 जगहों पर रोजगार मेलों का आयोजन करके 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का काम किया जा रहा है। यहां पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 5 से 6 रोजगार मेलों में शिरकत करके युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि उनका राजनैतिक सफर काफी लंबा है, उन्होने विभिन्न पार्टियों का कार्यकाल देखा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री रोजगार मेलों में वीसी के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपकर उन्हे देश के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करते हैं और अपने शुभ संदेश के माध्यम से यह भी जानकारी देते हैं कि भारत पहले क्या था, क्या बनेगा, देश के नवनिर्माण में हम सबको मिलकर कार्य करना है।
उन्होंने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए रेलवे विभाग व नियुक्ति पाने वाले युवाओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमें देश के इतिहास पर भी नजर दौड़ाने की जरूरत है। हमारा इतिहास बहुत पुराना है, आजादी से पहले सैंकडों वर्ष गौरों की हमने गुलामी झेली। उन्होने कहा कि 8वीं शताब्दी से लेकर 17वीं, 18वीं शताब्दी तक यानि एक हजार साल तक भारत की आर्थिक अर्थव्यवस्था 24 फीसदी से 27 फीसदी रही है यानि एक चौथाई हिस्सा का योगदान विश्व को भारत देता था लेकिन जब देश आजाद हुआ तो यह आर्थिक अर्थव्यवस्था 25 फीसदी से गिरकर 3 प्रतिशत रह गई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक अर्थव्यवस्था बढ़ी है। जिस देश में पहले सुई पैदा नहंी होती थी आज अंतरिक्ष में सैटेलाईट भेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि वर्ष 2014 के अंदर जब देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुना तो उस समय विश्व के मुकाबले भारत आर्थिक अर्थव्यवस्था के मामले में 10वें नम्बर पर था लेकिन आज हम अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में 5वे नम्बर पर है। आने वाले पांच वर्षों में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जायेंगे।
राज्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी है। कोविड के बाद अमेरिका जैसे सशक्त देश की अर्थव्यवस्था 2 प्रतिशत बढ़ी है, फ्रांस की पौने 3 प्रतिशत बढ़ी है लेकिन हमारा मुलक भारत की अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत बढ़ी है जोकि अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा है और यह सारा कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से हो सका है। उन्होंने कहा कि हम मांगने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनेंगे। जिस प्रकार देश को आजाद करवाने के लिए सब मजहब के लोगों ने मिलकर कार्य किया है, उसी प्रकार भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए हम सबको आगे आकर कार्य करना होगा।
राज्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले युवाओं को कहा कि उनकी जिम्मेवारी अहम है क्योंकि देश के नवनिर्माण में उनका योगदान अहम रहेगा। सबसे पहले हमें देश के लिए सोचना होगा, परिवार के लिए बाद में। इसी सोच के साथ जब हम कार्य करेगें तो हम निसंदेह जब हम आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेंगे तो भारत विश्वगुरू बनेंगा।
इस मौके पर डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने केन्द्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए उपस्थित सभी नियुक्ति पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि अक्तूबर 2022 से देश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया गया है। आज भी देश में कईं जगहों पर रोजगार मेलों का आयोजन करके युवाओं को नियुक्ति पत्र सांैपे जा रहे हैं, जिन युवाओं को नौकरी मिली है उन्हें भारतीय रेलवे, केन्द्रीय संगठन, पीजीआई, पशुपालन विभाग, पोस्टल विभाग, मिनीस्ट्री ऑफ डिफैंस के तहत बीएसएफ, एनसीसी व केनरा बैंक अन्य शामिल हैं। उन्होंने नियुक्ति पाने वाले सभी युवाओं को कहा कि वे कड़ी मेहनत करते हुए भारतीय रेलवे और केन्द्रीय संगठनो की विकास एवं वृद्धि में अपना योगदान दें। देश के नवनिर्माण में आपका योगदान अहम है।
इस मौके पर नियुक्ति पाने वाले रमन सहगल, सुरेन्द्र डोगरा, राहुल, रमन व अन्य पर नियुक्ति मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी जा रही थी। उन्होंने नियुक्ति मिलने पर भारत सरकार व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरी मिली है। उन्होंने भी कहा कि जो भी जिम्मेवारी उन्हें मिली है उसका वे बखूबी निर्वाह करते हुए देश के नवनिर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे।
बॉक्स:- इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए और उन द्वारा पूछे गये प्रश्र का उत्तर देते हुए श्री नायब सिंह सैनी को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने बारे व श्री ओ.पी. धनखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर बधाई दी और कहा कि इससे पार्टी व संगठन को और मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया, एडीआरएम गुरदेव सिंह नारंग, एडीआरएम हनुमान प्रसाद, सीनियर डिवीजनल पर्सनल ऑफिसर सुखदेव सिंह के साथ-साथ रेलवे के अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।