हवन यज्ञ, भजन संध्या और आरती में पंजाबी समाज के सैंकड़ों लोगों ने की शिरकत
डॉ. राजेश वधवा
कुरूक्षेत्र। पंजाबी एकता परिषद द्वारा आनंदोत्सव एक आध्यात्मिक अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  परिषद के प्रधान जितेंद्र ढींगरा निक्कू, महासचिव डॉक्टर संदीप छाबड़ा ने बताया कि  ब्रह्मसरोवर के पुरुषोतमपुरा बाग पर स्थित कात्यायनी मंदिर में पंजाबी एकता परिषद के बैनर तले हवन यज्ञ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडित बलराम गौतम जी के सानिध्य में संपन्न हुए हवन यज्ञ में समाज के लोगों ने परिवार सहित भाग लेते हुए आहुतियां डाली और भजन संध्या में शामिल होकर समाज की एकजुटता का परिचय दिया। भजन संध्या में एक से बढ़कर एक भजनों ने सबका मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में समाज के सैंकड़ों सदस्य अपने परिजनों सहित शामिल हुए और हवन यज्ञ, भजन संध्या के पश्चात सभी ने आरती स्थल पर महाआरती में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आत्म प्रकाश मनचंदा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, सीएम प्रतिनिधि करनाल संजय बठला, महात्मा दिव्यानंद, नीतिसेन भाटिया, हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, पानीपत नगर निगम उपाध्यक्ष राजेश अग्गी, शाहबाद नगरपालिका प्रधान डॉ. गुलशन कवात्रा, कुरूक्षेत्र विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश टंडन, परिषद के संरक्षक कुलवंत राय छाबड़ा, विजय सभरवाल, मदन मोहन छाबड़ा, डॉक्टर हिमांशु जैन, विजय नरूला, विवेक चावला, कोषाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, फतेहचंद गांधी, दीनानाथ अरोड़ा, मधुसूदन बावेजा, ओपी गुलियानी, डॉ. सुरिंदर मेहता, देवेंद्र छतवाल, धीरज छाबड़ा, चरणजीत गाबा, सुधीर चुघ, राजेश पोपली, प्रेम मदान, अभिषेक छाबड़ा, गुलशन छाबड़ा, राजन चावला, शाम आहूजा, राजेश अरोड़ा, सोम सचदेवा, प्रवीण नागपाल, दीपक वर्मा, विजय बजाज, दीपक चोपड़ा, सतपाल खुराना, आनंद बजाज, विशाल मदान, जगमोहन क्वात्रा, विनीत बजाज, विनीत क्वात्रा, बंटी चौधरी, विनोद सहगल, डॉ. उपासना मेहता, डॉ. शालिनी छाबड़ा सहित सैंकड़ों समाज के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *