जी. एम. एन. काॅलेज ने रनर अप ट्राॅफी पर किया कब्जा। थिएटर की ट्राफी जी.एम.एन. काॅलेज के नाम
अंबाला कैंट /
शुक्रवार, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र द्वारा जी.एम.एन पीजी कॉलेज,अंबाला कैंट मे आयोजित अंबाला जोन के 46वें युवा महोत्सव का तीसरे दिन भव्य रूप से समापन हुआ। तीन दिन चलने वाले इस युवा महोत्सव में लगभग 20 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। युवा महोत्सव के तीसरे दिन उद्घाटन सत्र पर मुख्य अतिथि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ.हुक्म सिंह जी ने शिरकत की। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान ङा.गुरदेव सिंह ,सज्जन सिंह , अनुपमा आर्य व अन्य प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ,व स्मृति चिन्ह देकर किया।
युवा महोत्सव के अंतिम दिन प्रात:कालीन सत्र में मुख्य अतिथि रहे ङा.हुक्म सिंह ने इस विशाल आयोजन की मेजबानी के लिए कॉलेज के प्रबंधन और स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सरहाना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे उत्सव हमारे विद्यार्थियों को अपने मानसिक क्षितिज का विस्तार करने और कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को परामर्श दिया की वह 24 घंटे में से कम से कम एक घंटा अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूर निकालें। वही माननीय अनिल विज जी अस्वस्थ होने के कारण आयोजन में शामिल नहीं हो पाए , परंतु उन्होंने आशीष स्वरूप 25 लख रुपए की अतिरिक्त राशि विद्यार्थियों के विकास हेतु दिए ।कॉलेज प्रधान श्री गुरुदेव जी ने हमेशा से आशीष देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय की गरिमामय उपस्थिति से महोत्सव का महत्व और बढ़ गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के युवा महोत्सव हमारी भारतीय सभ्यता ,संस्कृति ,संगीत ,नृत्य और परंपराओं को संजोकर रखने के साथ-साथ अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होते हैं। साथ ही उन्होंने क्वालिटी एजुकेशन और स्किलफुल कोर्सेज कराने के लिए जी.एम.एन कॉलेज की सराहना की।उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व के बारे में भी बताया।उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं कॉलेज द्वारा प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियां पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। वही कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि श्री महासिंह पुनिया डायरेक्टर (डी.वाई.सी.ए) जी रहे।महोत्सव के तीसरे दिन बहु प्रतीक्षित हरियाणवी आर्केस्ट्रा, ग्रुप डांस (हरियाणवी) , वेस्टर्न वोकल सोलो और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो ने परिसर में उत्सव के रंग भर दिए। प्रतिभागियों ने अपनी कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वेस्टर्न ग्रुप सोंग्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंस्टॉलेशन में प्रतिभागियों ने मिट्टी, बांस, घास-फूस, व कई बेकार पड़ी चीजों से जनजाति संस्कृति की मनमोहक झांकी दिखाई। वही ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतिभागियों के लिए रोमांचकारी अनुभव रहा।
प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त ने कॉलेज प्रांगण में पहुंचे सभी अतिथियों का अभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में चुनौतियों को सहज स्वीकार करते हुए उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा की जी.एम.एन कॉलेज में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्किलफुल कोर्सेज कराए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हो।
समारोह के अंत में जी.एम.एन कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र देसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम भविष्य में भी विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास को लेकर इसी तरह पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत रहेंगे। समापन समारोह के मौके पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्री के.जे.एस बलहाया, श्री अजय अग्रवाल, श्री आलोक गुप्ता व अन्य कमेटी के सदस्यों के साथ अन्य महाविद्यालय से आए प्राध्यापकगण भी शामिल हुए।