कुरुक्षेत्र 8 अक्टूबर हाउसिंग बोर्ड हरियाणा द्वारा विभिन्न जिलों की आवासीय, व्यावसायिक एवं संस्थागत संपत्तियों की एचबीएच.जीओवी.इन पोर्टल के माध्यम से 26 अक्टूबर 2023 को ई-नीलामी की जाएगी। बोर्ड के प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों जिनमें कुरुक्षेत्र, रोहतक, सोनीपत, हिसार, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल, सोनीपत, यमुनानगर, अलीपुर, झज्जर, सिरसा, फरीदाबाद,  फतेहाबाद, सोहना, अम्बाला कैंट व करनाल में आवासीय संपत्तियों की ई-नीलामी की जाएगी। ईएमडी डिपॉजिट हेतु अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2023 है। बोर्ड द्वारा एक हजार रुपये व 18 प्रतिशत जीएसटी पंजीकरण शुल्क तथा 500 रुपये व 18 प्रतिशत जीएसटी प्रोसेसिंग शुल्क निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ई-नीलामी एचबीएच.जीओवी.इन पोर्टल पर सुबह 10 बजे शुरू की जाएगी। इस संबंध में स्थलों की पूरी जानकारी और ई-नीलामी के नियम और शर्तें हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा की ईमेल एचबीएचईएयूसीटीआईओएनडब्लयूएटदरेटजीमेल.कॉम से तथा हेल्पलाइन नंबर 0172-3520001 पर प्राप्त की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *