लाडवा 8 अक्टूबर (विजय कौशिक): महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारी को लेकर श्री अग्रवाल सभा लाडवा व युवा अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी की विशेष बैठक नई अनाज मंडी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई।
प्रधान दुर्गेश गोयल ने बताया कि समारोह के लिए सभी अग्र परिवारों को निमंत्रण पत्र भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया की 15 अक्टूबर को प्रथम नवरात्रि के दिन महाराज अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम के साथ शिवाला राम कुंडी परिसर में मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को सुबह प्रभात फेरी से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। उसके बाद रविवार 15 अक्टूबर को शिवाला राम कुंडी परिसर में सुबह 10 बजे 18 कुंडीय अग्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा l जिसमें 18 अग्र परिवार यजमान होंगे । यज्ञ में मुख्य यजमान विजेंद्र गोयल होंगे। उसके बाद महाराजा अग्रसेन चौक पर पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ध्वजारोहण करेंगे और महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 6:00 बजे होगी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप गर्ग व कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी सचिन गर्ग होंगे l नरेंद्र सिंघल , अंकुश गोयल, संजय गर्ग, विकास कंसल वशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे l तदोपरान्त रात्रि 8 बजे प्रीतिभोज का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के संयोजक सुनील गर्ग, प्रधान दुर्गेश गोयल, संजीव जिंदल, राकेश गर्ग, शालू बंसल, अशोक गुप्ता , मनीष सिंघल, नीरज गोयल आशीष गुप्ता , एडवोकेट अरविंद सिंहल एडवोकेट, मनीष, राहुल सुरेंद्र गर्ग, नवीन गर्ग, अमित, संदीप गर्ग, रजत बंसल, नरेश बंसल, हिमांशु,आशीष गुप्ता, पावनीश गोयल, नितीश सिंघल रूमीत गर्ग, लक्की गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।