कुरुक्षेत्र,4 अक्तूबर : श्री लक्ष्मी रामलीला ड्रामाटिक क्लब विष्णु कॉलोनी द्वारा रेलवे रोड स्थित भगवान परशुराम चौंक के सामने पुराना थाना ग्राउंड में आयोजित रामलीला में मंगलवार रात्रि कलाकारों ने हनुमान चौंकी, राम-हनुमान मिलन, राम सुग्रीव मित्रता और बाली वध आदि प्रसंगों का मनोहारी दृश्यों के साथ मंचन किया। हनुमान चौंकी के अवसर पर ऑल इंडिया लायर्स फोरम के प्रदेश सचिव एडवोकेट अंकित गुप्ता और श्री कृष्ण श्रद्धा सहयोग समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि हनुमान जी को तिलक लगाकर आरती की। दोनों अतिथियों ने हनुमान जी की आरती करके लक्ष्मी रामलीला क्लब की उपलब्धियों और कलाकारों बारे अपने-अपने विचार प्रकट किए। रामलीला में श्री हनुमान चालीसा का प्रसारण करके सभी दर्शकों को प्रसाद बांटा गया। रामलीला दृश्यों के अंतराल में राम-लक्ष्मण द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को लौरी दी गई। दर्शकों ने जय श्री राम का पवित्र उद्घोष किया। सीता के वियोग में राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ सीता की खोज करते हैं। ऋष्यूमक पर्वत पर उनकी भेंट ब्राह्मण वेशधारी हनुमान जी से होती है। हनुमान जी द्वारा राम-सुग्रीव मित्रता के पश्चात बाली वध दिखाया जाता है। रामलीला कलाकार महेंद्र ठाकुर ने राम, सुभाष सैनी ने लक्ष्मण, कुलवंत सिंह भट्टी ने हनुमान, ओम प्रकाश चनालिया ने सुग्रीव, नितिन सिंगला ने बाली, राहुल कालडा ने अंगद, रमेश चुघ ने जांबवत, गोबिंद और रमेश शर्मा ने सुग्रीव के मंत्रियों का अभिनय किया। मंच का संचालन स्टेज सेकेट्ररी हुकमचंद धवन ने किया। कार्यक्रम में सरंक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता,चेयरमैन राजिंद्र कुमार गर्ग,प्रधान मास्टर सुंदर लाल,उपप्रधान गुलशन कुमार रतडा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कालड़ा, रामअवतार मित्तल,मुख्य निर्देशक कुलवंत सिंह भट्टी,निर्देशक मोहन लाल नागपाल व सह निर्देशक राजेश बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *