कुरुक्षेत्र 20 सितम्बर। कुरुक्षेत्र के सक्रिय नाट्य दल न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप द्वारा 14 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय उत्थान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 24 से 26 सितम्बर तक प्रत्येक दिन कला कीर्ति भवन में अलग-अलग नाटकों का मंचन किया जाएगा। यह जानकारी न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के अध्यक्ष नीरज सेठी ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप द्वारा नाटकों, नुक्कड़ नाटकों और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 सितम्बर को अपना वार्षिक उत्सव मनाया जाता है, जिसमें अलग-अलग नाटकों के माध्यम से रंगमंच को विस्तार दिया जा रहा है। इसी श्रृंख्ला को जारी रखते हुए इस वर्ष भी 24 से 26 सितम्बर तक तीन दिवसीय उत्थान उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला तथा हरियाणा कला परिषद, अम्बाला मण्डल के सहयोग से आयोजित उत्सव में पहले दिन विकास शर्मा के लेखन व निर्देशन से सजा हास्य नाटक गई भैंस पाणी में मंचित होगा। वहीं अगले दिन 25 सितम्बर को भीष्म साहनी की कहानी चीफ की दावत का मंचन किया जाएगा। 26 सितम्बर को उत्सव का समापन फिल्म अभिनेता मानव कौल के लिखे तथा विकास शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक पार्क से होगा। नाटकों का समय शाम 6.30 बजे रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *