गांव बदरपुर में ग्रामीणों ने किया समाजसेवी संदीप गर्ग का स्वागत
लाडवा, 20 सितम्बर (विजय कौशिक) लाडवा के गांव बदरपुर में बुधवार को ग्रामीण संदीप कुमार ने समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को देखते हुए गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संदीप गर्ग ने ग्रामीणों को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया।
ग्रामीण सुनील कुमार, ईशम सिंह, मनोज कुमार, रामकुमार, सतीश कुमार, बंटी, जसविन्द्र, वेदप्रकाश, लवली, योगेश ने कहा कि जिस प्रकार से संदीप गर्ग पिछले लगभग पांच साल से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में ऐसे व्यक्ति को विधानसभा में भेजने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संदीप गर्ग पिछले लगभग पांच साल से भी अधिक हो गए हैं। वह हल्के की जनता के बीच में है और हल्के की जनता के लिए जनहित के कार्य कर रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे  संदीप गर्ग ने मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि यदि 2024 के विधानसभा चुनावों में उन्हें लाडवा विधानसभा से विधायक बनाकर विधानसभा में भेजने का काम किया तो 90 विधानसभाओं में लाडवा विधानसभा हरियाणा के मानचित्र पर अलग ही नजर आएगी। क्योंकि लाडवा हल्के में इतने कार्य करवाए जाएंगे। जो आज से पहले अभी तक नहीं करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के की जनता उनका परिवार है। वह अधिक ऊर्जा व ईमानदारी के साथ लाडवा हल्के की जनता के लिए कार्य करेंगे। इससे पूर्व उनका वहां पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *