अंबाला 16 सितम्बर। वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का देर रात बराडा, मीठापुर चौक वाया शहर के महाराजा अग्रसेन चौक पर भव्य स्वागत हुआ। वैश्य समाज के लोग 2 घंटे से यात्रा का इंतज़ार कर रहे थे और जैसे ही यात्रा पहुँची पूरे क़ाफ़िले का फूल मालाओं एवं पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। महाराजा अग्रसेन चौक पर माल्यार्पण कर महाराजा अग्रसेन के जयघोष के नारे लगाकर 1 अक्तूबर को जीन्द में होने वाली वैश्य संकल्प रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। रात 10 बजे रितेश गोयल के नेतृत्व में सैकडो युवाओं ने 15 सितम्बर को प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा अध्यक्ष मुनीश गोयल, एवं राहुल गर्ग, लक्की सिंगला के नेतृत्व में पंचकुला से शुरू हुई यात्रा का पूरे जोश खरोश के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई। बराडा में वैश्य समाज के अलावा क्षत्रिय, ब्राह्मण एवं पंजाबी समाज के लोगो ने भी एकत्रित होकर स्वागत किया। यात्रा के साथ चल रहे वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि वैश्य संकल्प रैली एतिहासिक होगी और वैश्य समाज की राजनीति नई करवट लेगी। रैली में वैश्य समाज के सामने वाली सामाजिक समस्याओं पर भी गहन विचार विमर्श कर प्रस्ताव रखे जाएँगे। राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी दलों के लोकसभा तथा राज्यसभा की एक-एक, विधानसभा में 15 वैश्य प्रतिनिधि भेजने की माँग रखी जाएगी।मोटर साइकिल यात्रा में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, प्रदेश युवा महामंत्री ललित महाजन, कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल, कीर्ति गर्ग, सतीश बिंदल, संदीप गर्ग, अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, हरीश गुप्ता, रमेश मित्तल, मोहित गुप्ता सहित अन्य युवा वैश्य साथ थे।