राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव मसाना के लोगों के साथ किया सीधा संवाद, गांव के 200 लोगों को सीधा मिल रहा है सरकार की पेंशन योजना का लाभ, राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव मसाना में जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
पिपली 3 सितंबर हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में गांवों व शहरों के साथ लगते डेरों में सरकार लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए डेरे में रहने वाले लोगों को बिजली विभाग की औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। हालांकि प्रदेश के लगभग सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही है। इस सुविधा से अब गांव में शहरों की तरह तमाम सुविधाएं मिल रही है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव मसाना में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव मसाना के लोगों के साथ राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की और लोगों के साथ सीधा संवाद करके उनकी समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के आदेश भी दिए। इसके अलावा कुछ लोगों ने लिखित शिकायते भी दर्ज करवाई। इन शिकायतों को जनसंवाद पोर्टल पर अपलोड करने के बाद मुख्यमंत्री के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा देश का पहला प्रदेश है जहां लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार गांव तक पहुंच रही है। इसके लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को सरकार के समक्ष अपनी शिकायत रखने का मंच मुहैया करवाया जा रहा है।
राज्यमंत्री ने कहा कि 1250 जनसंख्या वाले गांव मसाना के लगभग 200 लोग सरकार की पेंशन योजना का लाभ उठा रहे है। इस पेंशन के लिए अब लोगों को बैंकों व दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। सरकार लोगों के बैंक खातों में सीधा पेंशन जमा करवा रही है। सरकार ने लोगों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना, ग्राम दर्शन पोर्टल योजना, मुख्यमंत्री शिवधाम योजना सहित अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इन योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं है, इसके लिए लोग आन प्रणाली से घर बैठे लाभ उठा सकते है। इसके लिए सरकार एजेंट प्रथा को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवधाम योजना के तहत लंबित कार्यो को जल्द पूरा किया जाएगा। गांव के लोगों की आशा के अनुरुप राज्य सरकार की तरफ से विकास कार्य करवाए जा रहे है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान ने मेहमानों का स्वागत करते हुए लोगों को जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार लोगों की समस्याओं को घर बैठे ही समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी और कहा कि सरकार की योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ता काम कर रहे है। ब्लॉक समिति के चेयरमैन और कार्यक्रम के संयोजक विक्रम चीमा ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, सरपंच राम कुमार, रघुवीर, बालकिशन, संदीप सिंह, गुरमीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।