प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने धूमधाम से व अनोखे अंदाज में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
संदीप गर्ग की कलाई पर राखी बांधने का लाडवा में एक अलग ही जुनून दिखाई दिया
लाडवा, 29 अगस्त: लाडवा की शिवाला रामकुण्डी में मंगलवार को स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से और अनोखे अंदाज में मनाया गया। जिसमें लाडवा हल्के की हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर समाजसेवी संदीप गर्ग को रक्षाबंधन पर्व को लेकर उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की।
प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज का दिन ऐसा दिन है जो सभी बहन-भाइयों के लिए खुशियों भरा दिन होता है और इस दिन का सभी बहन भाई पूरे साल तक इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि आज उनके लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि लाडवा हल्के की हजारों की संख्या मेंं महिलाएं वह लड़कियां बहनों के रूप में अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए शिवाला रामकुण्डी में पहुंची। उन्होंने कहा कि यह भारी भीड़ देखकर अब लग रहा है कि 2024 में इतिहास बदलने वाला है। क्योंकि मैं वोट की नहीं, बल्कि रोटी खिलाने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व दुख-सुख में साथ खड़े रहने की राजनीति करता हूं। उन्होंने कहा कि चुनाव तो सभी ने लड़ना है राजनीति सभी करते हैं, अगर यह सब मेरे राजनैतिक स्टंट है तो मैं ऐसे स्टंट हमेशा करता रहूंगा और समाजसेवा के कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिसके साथ इतनी भारी संख्या में समर्थन देने आई महिलएं हो उस व्यक्ति को कौन हरा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं वचनबद्व हूं कि लाडवा हल्के की प्रत्येक बहन व बेटी की सुरक्षा व उसकी जरूरत पूरी करने का पूरा प्रयास करूंगा। मौके पर नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना, पार्षद स्वाति चोपड़ा, पार्षद गुरमीत कौर, रीमा गर्ग, सविता बंसल, ममता अरोड़ा, नीलम रानी, विजय ढींगड़ा, महात्मा गुरपाल दास, प्यारा सिंह, मुकेश अग्रवाल, हितेश, शेर सिंह, सुमित चोपड़ा, विक्रम कुमार, मनोज कुमार, सुब्बा सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, सुनील गर्ग, सरपंच सोहन, सरपंच दीपक, योगेश नीलवान सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।

रैली के रूप में पहुंची महिलाएं
मंगलवार को महिलाओं व लड़कियों में शिवाला रामकुण्डी में समाजसेवी संदीप गर्ग की कलाई पर राखी बांधने का एक अलग ही जुनून दिखाई दिया। सुबह साड़े 9 बजे शिवाला रामकुण्डी में यह कार्यक्रम शुरू हुआ और भारी संख्या में महिलाएं और लड़कियां रैली के रूप में रामकुण्डी परिसर में समाजसेवी संदीप गर्ग को राखी बांधने के लिए पहुंची।

सबका साथ देते हैं भाई संदीप गर्ग
मौके पर पहुंची महिला नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना, पार्षद स्वाति चोपड़ा, पार्षद गुरमीत कौर, रीमा गर्ग, सविता बंसल आदि ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग एक ऐसे भाई हैं, जो अपनी बहनों की सुरक्षा व रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और जितने कार्य उनके भाई संदीप गर्ग द्वरा करवाए जा रहे हैं, इतने आज तक लाडवा हल्के में किसी भी नेता ने नहीं करवाए हैं।

संदीप गर्ग को राखी बांधने के बाद महिलाओं ने किया डांस
शिवाला रामकुण्डी में रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर जो कार्यक्रम स्टालवार्ट फाउंडेशन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किया गया। उसमें हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची। जिन्होंने समाजसेवी संदीप गर्ग की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा व जमकर डीजे पर अपने भाई की सलामती व उनके दीर्घायु के लिए जमकर डांस भी किया और जमकर ठुमके भी लगाए।

शिवाला रामकुण्डी पर दुकानदारों ने बेची खूब राखियां
समाजसेवी संदीप गर्ग को राखी बंाधने का लाडवा की शिवाला रामकुण्डी में एक अलग क्रेज नजर आया। जिस प्रकार से रामकुण्डी में महिलाएं आ रही थी सभी के हाथों में अलग-अलग राखियां नजर आ रही थी। इतना ही नहीं रामकुण्डी के अंदर दुकानदारों ने राखियां बेची व रामकुण्डी के बाहर लगी दुकानों पर भी दुकानदारों ने जमकर राखियां बेची।

सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई
स्टालवार्ट फाउंडेशन की ओर से रक्षाबंधन के त्यौहार पर जो महिलाएं राखी बांधने के लिए कार्यक्रम में पहुंची उनके लिए विशेष रूप से खाने की व्यवस्था भी की गई और समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से सभी बहनों को उपहार भी वितरित किये गए। जिसको लेकर महिलाओं का खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *