सूरमी में नए जल घर का किया उद्घाटन, एक करोड़ 82 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ का निर्माण भी हुआ शुरू
नगर पालिका क्षेत्र में क्रिकेट एकेडमी के लिए 50 लाख का बजट मंजूर, 15 लाख से बनेगा महर्षि वाल्मीकि द्वार
पिहोवा, 19 अगस्त। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि ड्रेन पर पुल निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। पुराने पुल को तोडक़र इसके स्थान पर नया पुल बनाया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोगों को यह विकास रास आ नहीं रहा है। इसलिए जनता को भडक़ा कर काम बंद करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
राज्य मंत्री ने कहा कि पहले जो लोग पुल निर्माण में देरी का बहाना बनाकर  लोगों को उकसा रहे थे। अब वही लोग काम शुरु नहीं होने देना चाहते। क्योंकि इससे उनका राजनीतिक मुद्दा खत्म होता है। ऐसे लोगों की असलियत जनता को जाननी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए पुल के निर्माण के साथ-साथ अस्थाई पुल जो बाढ़ में बह गया था। उसकी मरम्मत करके छोटे वाहनों के निकलने की व्यवस्था भी की जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने गांव मुकीमपुरा, खेड़ी शहीदां, व सूरमी का दौरा करके लोगों की समस्याएं सुनी। गांव सुरमी में राज्य मंत्री ने नवनिर्मित जल घर का उद्घाटन किया। राज्य मंत्री ने कहा कि गांव में नया जल घर बनने से प्रत्येक घर में पीने के पानी की सप्लाई पहुंचेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने वाया चनालहेडी सूरमी लगभग साढ़े आठ किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया।
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने राज्य मंत्री संदीप को बताया कि सडक़ निर्माण पर लगभग एक करोड 82 लाख का बजट खर्च किया जाएगा और जल्द ही इसे तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद राज्यमंत्री ने पृथुदक पार्क में पृथु वेलफेयर सोसायटी की ओर से हरियाली तीज के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां बोलते हुए राज्य मंत्री ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में क्रिकेट एकेडमी के लिए 50 लाख रुपए के बजट को स्वीकृति मिल गई है। जल्दी इसका काम भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा वाल्मीकि बस्ती में महर्षि वाल्मीकि द्वार बनाने के लिए भी 15 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है। इस दौरान गांव सुरमी में दर्जनों लोगों ने दूसरे दलों को अलविदा कहकर राज्य मंत्री संदीप के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। राज्यमंत्री ने अधिकारियों यह बैठक लेने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुल निर्माण में लोगों का सहयोग जरूरी है।  इस निर्माण कार्य पर 9 करोड 42 लाख 51  हजार रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी। इससे शहर व दर्जनों गांवों को फायदा होगा। इसलिए सभी मिलजुल कर पुल निर्माण में सहयोग करें और शरारती तत्वों के बहकावे में ना आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *