-आपदा में हर किसी का हुआ नुकसान, किसानों से लेकर आम आदमी तक को झेलनी पड़ी परेशानी, भविष्य में ऐसा नुकसान न हो बनाएंगे पॉलिसी, पहले भी बनाया था साइफन
-हर घर रोजगार जरूरी, आईएमटी बनने के बाद ही हर घर होगा रोजगार, शर्मा ने कहा कि आपके साथ की जरूरत, सरकारी नौकरियों में भी दिलाया जाएगा अंबाला के युवाओं का हक
अंबाला। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि 10 साल तक अंबाला के लोगों ने उन्हें ताकत देकर रखी और उन्होंने भी लोगों द्वारा दी गई ताकत का प्रयोग अंबाला के लोगों की भलाई के लिए किया। उन्होंने कहा कि पहले भी हर गांव में गरीब परिवारों को कालोनियां दिलाई और बीपीएल राशन कार्ड बनवाए। शर्मा ने कहा कि यदि अंबाला के लोगों ने फिर से साथ दिया तो हर गरीब का बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाएगा और कालोनी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक अंबाला के लोगों ने उन्हें ताकत दी है, तब तब उन्होंने अंबाला के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए काम किया। चाहे सरकारी नौकरियां दिलाने की बात हो या फिर बाढ़ से बचाने के लिए नग्गल एरिया में साइफन लगवाने की बात हो।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अपने दौरा कार्यक्रम के तहत अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव सेगता, बिशनगढ़, सौंटा, सौंटी, मेहला, भुन्नी और बड़ी घेल में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह आपदा के इस समय में अपना दायित्व निभाते हुए लोगों का दर्द जानने पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि जब नग्गल से पहली बार विधायक बने तो लोगों ने कहा कि यहां पर साइफन लगना चाहिए और साइफन बनने के बाद हर साल बरसात से होने वाले नुकसान से बच पाएंगे। उन्होंने कहा कि तुरंत साइफन लगवाया गया, जिसके कारण पिछले 10 सालों से बाढ़ नहीं आई। शर्मा ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा आई है और पहाड़ों से पानी आया और लोगोंं का काफी नुकसान हुआ। विनोद शर्मा ने कहा कि लोगों ने ताकत दी तो ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग बताते हैं कि अंबाला में बनाए गए साइफन के फाटक नही खुले, जिसके कारण ज्यादा नुकसान हुआ। शर्मा ने कहा कि यदि समय पर फाटक खुलते तो नुकसान को कम किया जा सकता था।
विनोद शर्मा ने कहा कि इस आपदा के कारण किसानों की फसल का नुकसान हुआ और आम आदमी को भी काफी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि यदि हर घर रोजगार होता तो निश्चिततौर पर लोगों में नुकसान को सहने की हिम्मत होती। उन्होंने कहा कि हर घर रोजगार के लिए आईएमटी लगाना जरूरी है और आईएमटी स्थापित होने के बाद हजारों युवाओं को रोजगार मिल पाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब युवाओं के पास रोजगार होगा तो ऐसी आपदा आने पर परिवार के लोगों में नुकसान सहने की हिम्मत होगी। उन्होंने कहा कि अंबाला के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी लगवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 2011 में आईएमटी लगवा दिया था, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेताओं अपनी राजनीति चमकाने के लिए आईएमटी का विरोध किया और यह कैंसिल हो गई। इस अवसर पर मदन मोहन घेल, जगतार सिंह, विक्रम सिंह, हरि सिंह, अमरीक सिंह, धर्म सिंह, कुलदीप सिंह, मेघराज, दर्शन सिंह, मिक्सन, तरसेम कुमार, बिक्कन सिंह, सुच्चा सिंह, कर्णसिंह, गुरनाम सिंह, चेतन, नंबरदार सुरेंद्र सिंह, जरनैल सिंह, बलदेव सिंह, करनैल सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, विशाल राणा, राजकुमार गुप्ता, कुलदीप सिंह पूर्व चेयरमैन, जोगिंद्र नंबरदार, सुखचैन सिंह सुखी, टोनी सुल्लर, तेजपाल मंगा, जसबीर जस्सी, संदीप, अशोक तंवर, सतनारायण पांडिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बाक्स-गांव बड़ी घेल में एक मंच पर नजर आए मेयर और शर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के दौर कार्यक्रम के दौरान बड़ी घेल में मेयर शक्ति रानी शर्मा ने भी मंच सांझा किया। इस दौरान दोनों का गांव पहुंचे पर लोगों ने जोरदार सवागत किया। बड़ी घेल में समर्थकों में जोश देख कर शर्मा परिवार खुश नजर आया। सब ने एक साथ कहा कि शर्मा जी आप आगे बढ़ो में हम आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *