अम्बाला, 13 अगस्त
एसडी कालेज अम्बाला छावनी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल डै्रस रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली।
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने बताया कि 15 अगस्त को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह एसडी कालेज अम्बाला छावनी में आयोजित किया जायेगा तथा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा अपना शुभ संदेश देंगे। फुल डै्रस रिहर्सल में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी की बेहतर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर परेड कमांडर एएसआई निर्मल सिंह की अगुवाई में अम्बाला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई सुभाष चंद, हरियाणा बटालियन प्रथम का नेतृत्व आरजु सैनी, एनसीसी ब्वायज की टुकड़ी का नेतृत्व मोहित, वाईआरसी की टुकडी के नेतृत्व में महक ने मार्चपास्ट का बेहतर प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तनेजा पब्लिक स्कूल साहा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य, बीपीसी जैन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणा नृत्य, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल समरेहडी के विद्यार्थियों द्वारा गिद्दा की प्रस्तुति, एमएम इंटरनेशनल स्कूल सद्दोपुर के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ जनजातिय नृत्य, एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नृत्य, फरूखा खालसा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भंगडा की बेहतर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान एमएम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल समरेहड़ी के उप प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बखूबी निभाई।
इस मौके पर डीएसपी आशीष चौधरी, नायब तहसीलदार साहा अमित वर्मा, बीईओ साहा कृष्ण कुमार, बीईओ अम्बाला छावनी सुदेश कुमारी, एएफएसओ हरजीत सिंह संधु, प्रिंसीपल शैलजा, एसडी कालेज के प्रिंसीपल डा0 राजिन्द्र राणा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।