रिहर्सल कार्यक्रम में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर स्कूली बच्चों ने जमकर की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल
शाहाबाद 13 अगस्त रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर नई अनाज मंडी में फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल की गई रिहर्सल कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक पुलकित मल्होत्रा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि शाहाबाद में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह नई अनाज मंडी में कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नई अनाज मंडी शाहाबाद में फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
एसडीएम ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा आज नई अनाज मंडी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पीटी, डंबल, लेजियम, योगा शो तथा परेड की रिहर्सल की गई। परेड में पुलिस विभाग की टुकड़ी, एनसीसी आर्य कन्या कॉलेज शाहाबाद, एनसीसी एम एन कॉलेज शाहाबाद, एनएसएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद व खरींडवा तथा बैंड गीता विद्या मंदिर शाहाबाद स्कूल के बच्चों ने रिहर्सल की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डिवाइन स्कूल, डीएवी सेनटरी पब्लिक स्कूल, माता रुक्मणी स्कूल, डीएवी रामप्रसाद स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद, विश्वास पब्लिक स्कूल तथा सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहाबाद के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल की गई। उन्होंने बताया कि पीटी शो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद, खनेवाल खालसा स्कूल, आर्य गर्ल्स स्कूल, एसजीएनपी स्कूल तथा डीएवी स्कूल ने भाग लिया। डंबल शो में खनेवाल खालसा स्कूल, लेजियम में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय तथा योगा शो में आर्य गल्र्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि उपमंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं की स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर लें। स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल कार्यक्रम में डीएसपी रणधीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. एसएस आहुजा, थाना प्रभारी राजपाल, नोडल अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहबाद के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह, डॉ. सुप्रिया शर्मा, अमरीक, लक्ष्मी प्रसाद, राकेश सपडा, मेहरभान, रितिका तथा अवशीश शर्मा मौजूद थे।