बच्चों के टीकाकरण के लिए शुरू किए गए अभियान की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राज्य मंत्री ने की शुरुआत
पिहोवा 7 अगस्त राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए शुरू किया गया केंद्र सरकार का मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम स्वस्थ भारत की बुनियाद को मजबूती देगा। इस योजना से उन बच्चों तक भी लाभ पहुंचेगा। जिनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह सरकारी अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है। आयुष्मान भारतीय योजना के तहत निर्धन परिवारों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयास से जल्दी पिहोवा के सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग में भी काम शुरू किया जाएगा। इसके शेष कार्य को पूरा करने के लिए 6 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि दवाइयों की कमी को पूरा करने के लिए अब अस्पताल लोकल स्तर पर भी खरीद कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें जिला हेडक्वार्टर से अनुमति लेनी होगी। इससे आम लोगों को दवाइयों की उपलब्धता में आसानी रहेगी। राज्य मंत्री ने दवाइयों के स्टाफ को लेकर भी रिकॉर्ड चेक किया साथ ही अधिकारियों को बाढ़ के बाद पैदा हुई बीमारियों डायरिया आई फ्लू काला पीलिया आदि की रोकथाम को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
एसडीएम सोनू राम ने बताया कि 5 साल के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत पूरा किया जाना है। पिहोवा के कुल 26 उप स्वास्थ्य केंद्रों में पूरे सप्ताह टीकाकरण का कार्यक्रम जारी रहेगा। जिसमें उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त प्रभारी एसएमओ डॉ. नमिता गुप्ता ने बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह मिशन के तहत तीन चरणों अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिला में 7 से 12 अगस्त प्रथम चरण, 11 से 16 सितंबर द्वितीय चरण व 9 से 14 अक्टूबर को तृतीय चरण के तहत टीकाकरण किया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारी व कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे कि इस बार कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण के ना रहे।
उन्होंने बताया कि यूविन पोर्टल के माध्यम से बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण कहीं भी कराना आसान हो जाएगा। पोर्टल का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक फायदा मिलेगा। साथ ही पोर्टल पर नजदीकी अस्पताल में टीकाकरण शिविर की जानकारी मिलेगी। साथ ही टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और स्लॉट बुक कर सकेंगे। यूविन को कोविन पोर्टल की तर्ज पर बनाया है। टीकाकरण उपरांत यूविन पोर्टल से सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। पोर्टल पर बच्चों के टीकाकरण के साथ गर्भवती महिलाओं का पूरा रिकॉर्ड देखा जा सकेगा। पंजीकरण के बाद टीकाकरण के लिए ई-कार्ड जारी हो जाएगा। ई-कार्ड पर टीकाकरण की पहले वाली वैक्सीन की तारीख और अगली तारीख भी देखी जा सकेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, राज्य मंत्री के मीडिया सलाहकार विकास राणा, मांगे राम कौशिक, नायब तहसीलदार सुरेश, बीडीपीओ, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवनीत कौर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवदीप मंडल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. भावेश, राजेश कुमार बीईई, पीएचएन ऊषा, एलएचवी सुनीता, बाबू राम, सूरज, संदीप कुमार एसटीएस, प्रवेश कुमार, रविंदर कौर एएनएम, संतोष बागड़ी आदि मौजूद रहे।