वार्ड 13 के लोग बोले: मात्र 500 रूपए में एंबुलेंस चलाकर संदीप गर्ग ने किया भलाई का कार्य
लाडवा, 7 अगस्त: स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप समाजसेवी संदीप गर्ग गर्ग द्वारा जो लाडवा हल्के के लोगों के लिए मात्र 500 रूपए में एंबुलेंस सेवा दी जा रही है वह लाडवा हल्के के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
लाडवा के वार्ड नंबर 13 के निवासी रमेश चालिया, प्रवीण बौध, इमना कटारिया, विकास शर्मा आदि ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग ने जो तीन अक्टूबर 2022 से मात्र 500 रूपए में लाडवा हल्के की जनता के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की गई थी वह वरदान साबित हो रही है, क्योंकि इतने कम पैसों में कोई भी दूसरी एंबुलेंस चंडीगढ़ या अन्य अस्पताल में लेकर नहीं जाती है। यह समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बहुत ही भलाई का कार्य किया गया है। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि मात्र 500 रूपए में एंबुलेंस लाडवा हल्के के लोगों के लिए चलाई गई है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उससे हल्के के लोगों को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कई बार जरूरतमंद व्यक्ति के पास इतने पैसे नहीं होते कि वह अपने मरीज को चंडीगढ़ पीजीआई या कहीं दूर अस्पताल में लेकर जा सकें। क्योंकि दूसरी एंबुलेंस संचालक भारी पैसे लेते हैं। परंतु कई बार पैसों के अभाव में परिवार के सदस्यों को अपने ही परिवार के सदस्य से हाथ धोना पड़ता है। इसी को देखते हुए यह सेवा शुरू सेवाएं शुरू की गई है। मौके पर घनश्याम काम्बोज, बलवंत राय, जगीर सिंह, सोमनाथ, हरीश कुमार, गुरमीत, राजेश कुमार, जयपाल, पूर्ण चंद, कपिल कुमार, आतिश कुमार, मोती राम, विद्या रत्न, कर्मबीर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *