अम्बाला/नारायणगढ़, 7 अगस्त
उपायुक्त डॉ0 शालीन ने अमृत सरोवर के तहत सोमवार को पंजोखरा गांव में बने सरोवर (जोहड़ /तालाब) का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त ने सरोवर के नजदीक पौधारोपण कर पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने का संदेश भी दिया।
उपायुक्त ने इस मौके पर बताया कि अमृत सरोवर के तहत तालाबों एवं जोहड़ों का नवीनीकरण किया जा रहा हैं। गांव पंजोखरा में भी पांच एकड़ में अमृत सरोवर के तहत तालाब/जोहड़ का जीर्णोधार किया गया हैं। यहां पर चारों तरफ पौधारोपण के साथ-साथ पगडन्डी भी बनाई गई हैं। उन्होनें यह भी बताया कि यहां पर बोटिंग की भी व्यवस्था होगी, जिसके तहत 11 अगस्त को टैंडर खुलने हैं। यहां पर बोटिंग की व्यवस्था होने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें, वहंी गांव की सुन्दरता भी बढ़ेगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यकारी अभियन्ता नवदीप आनन्द से अमृत सरोवर के तहत जो कार्य किए जा रहें है उसकी भी जानकारी हासिल की। इसके उपरान्त उपायुक्त ने नारायणगढ़ सब डिवीजन के तहत गांव लौंटो में भी अमृत सरोवर के तहत जो कार्य किए गए हैं उसका अवलोकन किया।
उपायुक्त डॉ. शालीन ने नारायणगढ़ खण्ड़ के गांव हुसैनी सरोवर (जोहड़ /तालाब) का भी अवलोकन किया और मौके पर मौजूद पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता नवदीप आनन्द को यहां पर बोटिंग आदि की सम्भावना तलाश करने से सम्बंधित कार्य करवाने के लिए बीडीपीओं व ग्राम पंचायत से विचार विमर्श कर शुरू करवाने को कहा।
इस मौके पर कार्यकारी अभियन्ता नवदीप आनन्द, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, बीडीपीओ नेहा शर्मा, एसडीओं नवजोत, सरपंच सुखविन्द्र सिंह, सरपंच लखवीन्द्र सिंह लौटों के साथ-साथ ग्रामवासी मौजूद रहें।