हरियाणा अंबाला में विधायक असीम गोयल और मेयर शक्ति रानी शर्मा आमने-सामने हैं। मेयर शक्ति रानी शर्मा विधायक पर नगर निगम के कामों में इंटरफेयर करने के आरोप भी जड़ चुकी हैं। ऐसे में शनिवार को नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्थानीय विधायक पर निशाना साधा।
डिप्टी मेयर ने कहा कि विधायक ने कूड़े के ढेर पर भी राजनीति करनी शुरू कर दी है। अगर गोयल को नगर निगम की राजनीति इतनी अच्छी लग रही है तो विधायक का पद छोड़ पार्षद का चुनाव लड़ें।
बाढ़ के बाद अभी तक भी सफाई नहीं हुई
डिप्टी मेयर ने कहा कि बाढ़ आए 15 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शहर की सफाई तक नहीं हुई। नगर निगम के लापरवाह अधिकारी जनता को अनदेखा कर रहे हैं। शुक्रवार को भी शक्ति नगर की महिलाओं ने दूषित पेयजल के विरोध में जाम लगाया था।
एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करें अधिकारी
उन्होंने कहा कि विधायक असीम गोयल साथ मिलकर शहर का विकास करने दें। हर साल शहर के नालों की सफाई का टेंडर यमुनानगर की किसी एजेंसी को दिया है, लेकिन एजेंसी का रवैया बड़ा ही खेद पूर्ण रहा है। मानसून आने से पहले यानी 28 जून से पहले पूरे शहर की सफाई होनी थी, लेकिन आज 29 जुलाई हो चुकी है, एजेंसी एक राउंड की सफाई भी नहीं कर सकी।
उन्होंने कहा कि नालों की सफाई न होने के कारण भी बाढ़ के हालात बने हैं। उन्होंने एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।