हिन्दू घटा देश बंटा इसलिए सनातनियों को संगठित करना मेरा एकमात्र लक्ष्य : वीरेश शांडिल्य 

शांडिल्य ने मणिपुर में महिलाओं को नग्न घूमने वालों का सर काटने की मांग की, भगवान कृष्ण की धरती से हिन्दू राष्ट्र बनाने का आह्वान किया ,
 
हिन्दू मंदिर एक्ट पास कर पीएम मोदी मंदिरों को सरकारी कब्जे से मुक्त करें : वीरेश शांडिल्य
 
राम रहीम की पैरोल को बंदिशों से मुक्त करें हरियाणा सरकार, श्री अकाल तख्त व एसजीपीसी पैरोल को लेकर माहौल न बिगाड़े
 
शाहबाद : विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार  को शाहबाद  विश्राम गृह पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की ओर कहा की  भगवान कृष्ण की भूमि से विश्व हिन्दू तख्त के माद्यम से  विश्व में सनातन धर्म को मजबूत करने का काम किया जाएगा । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त चाहता है कि अयोध्या में बन रहे सनातनियों के सबसे विशाल श्री राम मंदिर में 24 घंटे लंगर की व्यवस्था हो और इसके लिए बाकायदा मंदिर परिसर में भव्य लंगर भवन बनाया जाए ताकि श्री राम के नाम से हर व्यक्ति जाति – धर्म से ऊपर उठकर लंगर के रूप में श्री राम का आशीर्वाद के सकें । उन्होंने कहा इसे शुरू करवाने के लिए विश्व हिन्दू तख्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख एवं अन्य सदस्यों व संतजनों से मुलाकात करेगा और इस कार्य को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू किया जाएगा ।
 
वहीं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एटीएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष शांडिल्य ने कहा की जिस तरह  भगवान कृष्ण ने कौरवों के अंत के लिए अर्जुन को गीता का संदेश दिया उसी धरती से वो राष्ट्रद्रोही ताकतों का अंत कर हिन्दू राष्ट्र बनाने की मुहिम चलाएंगे ओर मोदी के साथ विश्व के सनातनियों को 2024 में ओर मजबूती से जोड़ेंगे। मणिपुर में महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाने वाले इंसान रूपी राक्षसों को उन्ही की भाषा में सजा मिलनी चाहिए और उनका सर काटकर महिला शक्ति के चरणों में मणिपुर की धरती पर रखा जाना चाहिए । उन्होंने कहा ऐसे नीच श्रेणी के अपराधियों को कानून से ऊपर उठकर समाज को सजा देनी चाहिए । उन्होंने कहा इसके लिए विश्व हिन्दू तख्त का शिष्टमंडल मणिपुर के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग करेगा और भविष्य में ऐसा ना दोहराया जाएं इसको लेकर कानून बनाने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को ज्ञापन दिया जाएगा । 
 
वहीं विश्व हिन्दू तख्त अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिन्दू मंदिर एकत्र को भारतीय संसद में पारित करने की मांग की और कहा कि हिन्दू मंदिरों को सरकारी कब्जे से छुड़वाने के लिए संसद में बिल पास करें और सनातनियों के तमाम धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखना चाहिए ताकि सनातन धर्म का विकास हो सकें और सनातन मजबूत हो सकें । शांडिल्य ने कहां इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावों से पहला फैसला लें अन्यथा विश्व हिन्दू तख्त इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा । 
 
वहीं वीरेश शांडिल्य ने कर्नाटक में जैन समाज में संत कामकुमार नंदी की हत्या पर सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि संतो को टारगेट करने के लिए विदेश से एजेंडा चलाया जा रहा है और संतो पर हमला किया जा रहा है और हत्या की जा रही है इसके लिए केंद्र सरकार सीबीआई जांच करवाएं और संत समाज को सुरक्षित करने का काम करें । शांडिल्य ने कहा किसी कीमत पर संतो की निर्मम हत्या नहीं होने दी जाएगी ऐसे हत्यारों का विश्व हिन्दू तख्त इलाज करेगा ।
 
वहीं वीरेश शांडिल्य में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा को हरियाणा सरकार द्वारा बंदिश वाली पैरोल देने का विरोध जताया और कहा कि पैरोल मिलने के बाद कानून के मुताबिक स्वतंत्रता को सीमित करना न्यायसंगत नहीं है । शांडिल्य ने कहा वह इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज एवं जेल मंत्री रंजीत सिंह से मुलाकात करेंगे । वहीं उन्होंने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार रघुबीर सिंह एवं एसजीपीसी द्वारा राम रहीम की पैरोल का विरोध करने पर शांडिल्य ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि राम रहीम की पैरोल का विरोध कर देश की शांति भंग न करें । शांडिल्य ने कहा राम रहीम की पैरोल का विरोध कर रहे रघुबीर सिंह व एसजीपीसी बब्बर खालसा के खालिस्तान आतंकवादियों को रिहा करवाना चाहती है जिन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सच्चे गुरु के सिख बेअंत सिंह हत्या की थीं  उन्होंने कहा श्री अकाल तख्त के जत्थेदार राम रहीम की पैरोल को सिख कौम की बेइज्जती बताकर हिन्दू सिख भाईचारे को खंडित करने का काम कर रहे है । उन्होंने कहा भड़काऊ बयानबाजी करने पर माहौल खराब करने वाले रघुबीर सिंह व एसजीपीसी पर कारवाई की जानी चाहिए । वीरेश शांडिल्य ने कहा जिन आतंकियों की रिहाई मांगी जा रही है उन्हे सुप्रीम कोर्ट ने सजा की हुई है बल्कि गुरमीत राम रहीम के मामले में अदालत ने जो फैसला दिया है उसे विश्व हिन्दू तख्त न्यायसंगत नहीं मानता क्योंकि राम रहीम के पास अभी हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा है जो उनकी सजा को निरस्त करने के लिए सुनवाई करेंगे और न्यायसंगत फैंसला देगी । हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले गुरमीत राम रहीम पर टिप्पणी करना सरासर गलत है ।इस मौके पर मुकुल, गौरव ,आदि मौजूद थे। शांडिल्य ने कहा हिन्दू घटा देश बंटा इसलिए सनातनियों को एक मंच पर आना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *