हरियाणा की अंबाला STF ने मुलाना में नेशनल हाईवे-344 पर संगम वैष्णो ढाबे पर हुए मर्डर केस में 2 बदमाशों को काबू किया है। बदमाश मर्डर करने के बाद से ही फरार चल रहे थे। मोस्ट वांटेड अपराधियों पर 5 हजार इनाम था। बदमाश सुमित और उसके साथी अनुज पुंडीर से STF ने 2 अवैध असले, 9 जिंदा कारतूस और एक गाड़ी भी बरामद की है।

DSP अमन कुमार ने बताया कि STF इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह की टीम ने 16/17 जुलाई की रात अंबाला एरिया से कार में सवार UP के गांव रोहणी (मुजफ्फरनगर) निवासी बदमाश सुमित शर्मा और उसके साथी गांव मुस्कीपुर (सहारनपुर) निवासी अनुज पुंडीर को काबू किया। तलाशी लेने पर बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए।
बदमाश नकली नंबर प्लेट लगा घूम रहे थे
DSP अमन ने बताया कि दोनों बदमाश अपनी गाड़ी पर नकली नंबर प्लेट लगा कर पुलिस को चकमा दे रहे थे। बदमाशों के खिलाफ पड़ाव थाना में धारा 471 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। बदमाशों को अंबाला CIA-2 को सौंप दिया है। STF की टीम में SI सुरेंद्र सिंह, PSI रोहित रोहिल्ला, ESI प्रशोतम लाल, EASI बहादुर सिंह और EHC रोहित शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *