औपचारिकताएं पूरी कर जल्द बनेगा नया कानून : संदीप सिंह
पिहोवा 25 जुलाई राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती जमीन पर 1952 से कृषि कार्य कर रहे किसानों को मालिकाना हक देने जा रही है। पुराने कानूनों का अध्ययन करके उनमें बदलाव कर नया कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार गठित विशेष कमेटी की रिपोर्ट लगभग फाइनल हो चुकी है। जल्द ही आगामी विधानसभा सत्र में इस घोषणा को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव सरस्वती खेड़ा, टिकरी, दीवान कॉलोनी सहित कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद की देखरेख में कमेटी में उपमुख्यमंत्री, विकास एवं पंचायत मंत्री, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री और महाधिवक्ता आदि को शामिल करके पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का पूरा बिल तैयार करवाया है। उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से पट्टेदार व काश्तकारों की मालिकाना हक को लेकर मांग उठती रही है। यह निर्णय प्रदेश के किसान वर्ग के हित में यह एक बहुत बड़ा फ़ैसला होगा। ऐसी संपत्तियों में प्रदेश की लाखों एकड़ ज़मीन आती है। जिसमें जुमला मालकान, मुश्तरका मालकान, शामलात देह, जुमला मुश्तरका मालकान, आबाद कर, पट्टेदार, ढोलीदार, बुतमिदार व मुकऱीदार व अन्य लाखों काश्तकारों की संपत्तियां आती हैं।
उन्होंने बताया कि कानून में संशोधन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इससे संबंधित विधेयक विधानसभा में लाया जाएगा। राज्य मंत्री ने बताया कि वे पिछले लगभग दो साल से पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक दिलवाने का कानून की पैरवी कर रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद जब उन्होंने गांव कराह साहिब, मोहनपुर, दीवाना, अधोया आदि क्षेत्र के गांवों का दौरा किया तो वहां के लोगों ने उनके सामने समस्या रखी थी कि बंटवारे के वक्त पाकिस्तान से यहां आने के बाद यह जमीनें उन्हें पट्टे पर दी गई थी। जिस पर से जंगलों को काटकर उनके बुजुर्गों ने दिन रात मेहनत करके इन जमीनों को खेती के लिए आबाद किया था। लेकिन आज भी वे इन जमीनों पर पट्टेदारों  के रूप में काश्त कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे किसानों को मालिकाना हक दिलाने की पैरवी शुरू कर दी थी। अब जल्द ही ऐसे किसानों का यह सपना पूरे होने वाला है।
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निवारण के लिए भी निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने दीवान कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और तहसील रोड पर पार्षद जयपाल कौशिक के कार्यालय में नगर पालिका पार्षदों के साथ बैठक की। इस मौके पर मान सिंह, पूर्व चेयरमैन मनजीत सिंह चुनिया फार्म, हरजीत सिंह जरासी, अवतार सिंह, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, महामंत्री गुलशन, पार्षद महंत दीपक प्रकाश, राजेश गोयल, जयपाल कौशिक, रविकांत कौशिक, रॉकी शर्मा, दलजीत सिंह, जस्सी मान, प्रिंस गर्ग, विकास चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *