कुरुक्षेत्र 4 जुलाई ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) के निदेशक राय सिंह ने कहा कि पीएनबी आरसेटी द्वारा 28 जुलाई तक जिले के सभी ब्लॉकों में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में आरसेटी के संकाय सदस्यों द्वारा विभिन्न गांवों का दौरा करके युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने बारे जानकारी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इन उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान 4 जुलाई को शाहबाद ब्लॉक के गांव माजरी मोहल्ला, जंदेड़ी, इस्माईलाबाद ब्लॉक के गांव मलिकपुर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 7 जुलाई को बाबैन ब्लॉक के गांव टाटका, 11 जुलाई को पिपली ब्लॉक में बोडला, 12 जुलाई को इस्माईलाबाद ब्लॉक के गांव ठसका अली, 14 जुलाई को पिपली ब्लॉक के गांव अमीन व 16 जुलाई को गांव दौलतपुर, 19 जुलाई को शाहबाद ब्लॉक के गांव छपरी, 24 जुलाई को लाडवा ब्लॉक के गांव छलौंदी, 25 जुलाई को शाहबाद ब्लॉक के गांव कठवा, 28 जुलाई थानेसर ब्लॉक के गांव अढोनी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा।