कुरुक्षेत्र 16 जून सीएम विंडो काफी समय से लोगों की समस्याओं का निपटारा कर उन्हें इंसाफ दिलाने में काफी मददगार साबित हो रही है। इसी कड़ी में सीएम विंडो के माध्यम से 3 शिक्षकों को कई वर्षों से उनका रुका हुआ एरियर मिल पाया है। सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब ने बताया कि सीएम विंडो पर शिक्षक अनिल कौशिक, तारा चंद और शिव हरी ने अपने रुके हुए एरियर को प्राप्त करने के लिए शिकायत की थी। ये सभी शिक्षक कुरूक्षेत्र के एक स्कूल से राजकीय स्कूल में स्थानांतरित किए गए थे। तब से अब तक ये अपने रुके हुए एरियर की मांग कर रहे थे, परंतु एरियर नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने सीएम विंडो की शरण ली और उन्हें रूका हुआ एरियर मिल गया।
इनमें शिक्षक अनिल कौशिक को उनका रुका हुआ एरियर 2 लाख 2 हजार 509 रुपए, शिक्षक तारा चंद को 2 लाख 12 हजार 803 रुपए और शिक्षक शिव हरी को 87 हजार 921 रुपए का रुका हुआ एरियर मिल गया। सभी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब का आभार प्रकट किया। प्रदीप झांब ने कहा कि लोग पहले संबंधित विभाग में अपनी शिकायत लेकर जाते थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती थी। लोगों बहुत अधिक चक्कर लगाने पड़ते थे। जब से हरियाणा सरकार द्वारा सीएम विंडो की स्थापना की है लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। क्योंकि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का सीएम विंडो द्वारा नियुक्त गए एमीनेट पर्सन द्वारा सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को सर्किट हाऊस में बैठक बुलाकर तुरंत शिकायतों का निवारण किया जाता है। उन्होंने शिकायतकर्ताओं से कहा कि शिकायत की सुनवाई के समय संबंधित अधिकारी 15 दिनों के अंदर-अंदर हमारे पास एटीआर हमारे पास लेकर आएं ताकि निष्पक्ष जांच करते हुए शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान किया जा सके।