ओशोधारा मैत्री संघ हिमाचल प्रदेश के संयोजक आचार्य डा.सुरेश मिश्रा एवं वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद संत प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय संगठन सचिव षड्दर्शन साधु समाज, सह संरक्षक गोविंदानंद आश्रम पिहोवा ने परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री निरंजनी अखाड़ा के डा. स्वामी शाश्वतानंद गिरी जी महाराज और परमाध्यक्ष अखंड गीता  पीठ कुरूक्षेत्र को ओशोधारा में आयोजित सन्त समाागम हेतु आमंत्रण पत्र दिया।
परम पूज्य महाराज जी ने साधुभाव प्रकट किया कि संतों का समागम और सत्संग विशेष भाग्य से भक्तों को प्राप्त होता है। वह अपने अमूल्य समय में सन्त समागम हेतु अवश्य पधारेंगे और साधकों को सनातन धर्म के विशेष साधना पथ के बारे में जानकारी देंगे।
आचार्य डा. सुरेश मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों, साधना पद्धति व इसकी वैज्ञानिकता पर चर्चा के लिए समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया जी के सान्निध्य में ओशोधारा नानक ध्यान मन्दिर, मुरथल (सोनीपत) में 9 जुलाई से 14 जुलाई 2023 को एक संत समागम का आयोजन कर रहे है। जिसमें भारत के विशेष अनुभवी संतों का आगमन होगा जो अपनी अपनी साधना और सनातन धर्म सारे विश्व में प्रसारित हो। इस पर अपने अनुभव साधकों को बताएंगे।
इस अवधि में यहां 6 दिवसीय ध्यान योग (ओंकार की साधना) कार्यक्रम भी होगा, जिसमें  आमंत्रित सन्त, शिष्यगण और देश विदेश के बहुत साधक अपने परिवार सहित भाग लेंगे।
प्रत्येक संध्या 6 बजे से 8 बजे तक विशेष संतो का प्रवचन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *