– स्वच्छता अभियान को सबको मिलकर बनाना होगा जन आंदोलन
– गांव व जिला को स्वच्छ व सुन्दर बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी
– स्कूलों में लगाई जाए स्वच्छता पाठशाला
– स्वच्छता को लेकर विभिन्न कंपोनेंट्स बारे प्राप्त की रिपोर्ट
अम्बाला, 3 जून
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में प्रदेश व जिले में बेहतर रैंकिंग के लिए मेहनत व लग्न से कार्य करने का आहवान करते हुए स्वच्छता अभियान को सामाजिक रूप देकर इस अभियान को सामाजिक आंदोलन बनाने बारे कहा। चेयरमैन सुभाष चंद्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रैंस हाल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निवनियुक्त सदस्यों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। यहां पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती व नव नियुक्त सदस्यों ने चेयरमैन को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जो गतिविधियां की जा रही हैं उसकी विस्तार से जानकारी लेते हुए समीक्षा की और इस अभियान को मिशन मोड के तहत करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुसार हम सबको मिलकर समस्त अभियान को एक जन आंदोलन बनाना होगा और जनभागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं मिशन के कार्यों की न केवल मॉनिटरिंग करते हैं बल्कि फीडबैक भी लेते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन से मुख्य रूप से जुड़े सरकारी विभागों के अधिकारियों को यह मूल्यांकन करना होगा कि पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में उनका कितना योगदान था और इस बार वे कितना जंप मार कर आगे निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में बेहतर रैंकिंग के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर लक्ष्य निर्धारित करके कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त सदस्य भी अपने क्षेत्रों की नगर निगम व नगर पालिकाओं के तहत मोनिटरिंग रखें। स्वच्छता अभियान बारे जो योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उस बारे आमजन को जागरूक करें। हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि सभी के प्रयासों से अपने गांव में जिला को सुंदर व स्वच्छ बनाएं ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार किया जा सके। स्वच्छता अभियान बारे केन्द्र में एक मंत्रालय का तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा का गठन किया गया है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय टास्क फोर्स व जिला स्तर पर डिस्ट्रीक टास्क फोर्स गठित की गई है ताकि स्वच्छता अभियान संबधी हर गतिविधि पर नजर रखते हुए बेहतर समन्वय के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में सभी लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित करते हुए इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होने यह भी बताया कि वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत 20 जिलों में नव नियुक्त सदस्यों के साथ बैठक ले चुके हैं। करनाल व पानीपत जिले में भी वह जल्द ही बैठक लेंगे। उन्होने बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि वे हर महीने इस बैठक को लेना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है कि हर माह की 2 तारीख को स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह चलने वाले स्वच्छता अभियान का शेड्यूल टास्क फोर्स के गैर सरकारी सदस्यों को भी शामिल किया जाए। इस अभियान में जिला स्तर पर व ब्लॉक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ अम्बैस्टर को जोड़ते हुए स्वच्छता अभियान बारे लोगों को जागरूक करें। निसंदेह इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अच्छा संदेश जायेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला लगाई जाए। इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में असेंबली के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता के टिप्स दिए जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला के सभी पुलिस चौंकी व सभी थाने तथा पुलिस लाईन में स्वच्छता अभियान चलाए। इस कार्यक्रम में जिला टास्क फोर्स के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
बैठक में टास्क फोर्स के गैर सरकारी सदस्यों को ब्लॉक भी अलॉट किया गया जिसमें नगरपालिका बराडा ब्लॉक के साथ-साथ शहजादपुर ब्लॉक की जिम्मेवारी विशाल सिंगला को सौंपी। नगरपालिका नारायणगढ़ के तहत धर्मेन्द्र कुमार को, रेखा रानी को ब्लॉक अम्बाला, जसबीर कौर को साहा ब्लॉक के साथ-साथ अन्य सदस्यों को उनके क्षेत्रों के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी। उन्होने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, सभी सदस्य मिलकर इसे जमीनी स्तर पर सफल बनाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन को स्वच्छता को जोडऩे बारे जो संदेश दिया है उसे हमें मिलकर पूरा करना है। इस अभियान में हमें अपनी शत प्रतिशत आहुति डालनी है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती, डीएमसी दीपक सूरा, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, नव नियुक्त गैर सरकारी सदस्य विशाल सिंगला, धर्मेन्द्र कुमार, जसबीर कौर, रेखा रानी, अरूण कुमार, रजत मलिक, राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।