कुरुक्षेत्र, 03 जून। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 25 मई से उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तीरंदाजी महिला और पुरुष टीमों ने भाग लिया और आर्चरी मिक्स टीम में गोल्ड मैडल जीत के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ  सचदेवा  ने टीम के सभी खिलाड़ियों, खेल विभाग के निदेशक डॉ. राजेश सोबती, टीम के कोच हरबंस सिंह और मैनेजर रुपाली शर्मा की प्रशंसा की और आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएँ दी ।
खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने बताया कि आर्चरी टूर्नामेंट लखनऊ में 29 मई से 02 जून  को आयोजित कराया गया जिसमें  ऑल इंडिया से खेलो इंडिया के लिए क्वालिफाइड हुई टीमों ने हिस्सा लिया। केयू की आर्चरी मिक्स टीम आरम्भ से ही बहुत ही उम्दा प्रदर्शन कर रही थी और टीम ने सेमीफाइनल में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 4 – 1 से हराया। टीम का फाइनल मुकाबला गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार के साथ हुआ और इस टीम को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की आर्चरी मिक्स टीम ने 5 – 3 से हराया और स्वर्ण पदक जीतकर खिताब अपने नाम किया। आर्चरी रिकर्व मिक्स टीम में कार्तिक राणा और रिद्धि शामिल थी और दोनों ही खिलाड़ियों ने आपस में तालमेल बनाये रखा और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को एक और गोल्ड मैडल दिया।
उन्होंने बताया की इसके  साथ ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तीरंदाजी महिला रिकर्व टीम ने भी अपने शानदार प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता।  इस टीम में  रिद्धि, कीर्ति, हिमांशी मलिक और प्रांजल शामिल थी, केयू की टीम ने कोल्हान यूनिवर्सिटी, झारखंड को 6 – 0 के  स्कोर से हराया और पंजाब यूनिवर्सिटी को 5 – 1 से हराया। सेमिफाइनल मैच में विश्वविद्यालय की टीम को हार का सामना करना पड़ा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
डॉ. राजेश सोबती ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीरंदाजी के कुल आठ प्रतिभागी खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था जिसमे से 5 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये हैं जो कि खेलो इंडिया के इस वर्ष के स्लोगन ’गर्व से गौरव तक’ की  बात है।  कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की आर्चरी रिकर्व  टीम ने ऑल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी में भी सिल्वर मैडल प्राप्त किया था जो कि गुरु काशी  यूनिवर्सिटी, तलवंडी  साबो, पंजाब में हुई थी।
टीम के सभी खिलाड़ियों  ने बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। टीम के साथ कोच हरबंस सिंह और मैनेजर रुपाली शर्मा रही जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बनाये रखा।
इस उपलब्धि पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो शुचिस्मिता शर्मा, स्पोर्ट्स कौंसिल के प्रधान डॉ. सुभाष तंवर व उप-प्रधान डॉ. किरण आंग्रा  ने भी ख़ुशी जताई और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *