केयू ने फाइनल में लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा को 36-31 के स्कोर से हराया तथा प्रतियोगिता का चैम्पियन बना
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल, शिक्षा, शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी : प्रोफेसर संजीव शर्मा
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2022-23 का हुआ सफल समापन
कुरुक्षेत्र, 20 मार्च। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबाल पुरुष प्रतियोगिता 2022-23 के फाइनल मैच में सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा को कांटे के मुकाबले में 36-31 के स्कोर से हराया तथा प्रतियोगिता का चैंपियन बना। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की हैंडबाल पुरुष टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी शिकस्त देकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबाल चैंपियनशिप 2022-23 का खिताब जीता। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी केयू की हैंडबॉल टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2022-23 की विजेता टीम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व कोच, मैनेजर व केयू स्पोर्ट्स कौंसिल व केयू खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती, टीम कोच डॉ. भूपिंदर तंवर तथा मैनेजर डॉ सौरभ त्रिखा को बधाई देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल, शिक्षा, शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कुवि की हैंडबॉल टीम के विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी में तीसरा स्थान हासिल करना तथा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आयोजित प्रतियोगिताओं में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा चौदहवें से सातवें स्थान पर पहुँचना खेलों में कुवि की सर्वश्रेष्ठता सिद्ध करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने तथा स्पोर्ट्स विभाग द्वारा खेल के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इससे पहले कार्यक्रम में केयू स्पोर्ट्स कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. सुभाष तंवर ने मुख्यातिथि कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, कुवि की छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता तथा विजेता टीम का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
केयू खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जोन की चार टीमें सहित 16 टीमों ने प्रतिभागिता की है। उन्होंने बताया कि फाइनल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा को 36-31 के स्कोर से हराकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता अपने नाम की। उन्होंने बताया कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की टीम को सिल्वर मैडल तथा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की टीम ब्रोंज मैडल मिला।
सुबह के सत्र में आयोजित सेमीफाइनल प्रतियोगिता के पहले मैच में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कडे़ मुकाबले में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर को 23-21 के स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था वहीं दूसरे सेमीफाइनल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा को 35-25 से स्कोर से पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने बताया कि हार्ड लाइन मैच में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 37-22 के स्कोर से हराया।
इस अवसर पर कुवि की छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, खेल कोच डॉ. भूपिन्द्र तंवर, डॉ. सौरभ त्रिखा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।