अम्बाला शहर, 17 मार्च:
श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर अम्बाला शहर से हिमाचल प्रदेश के मां भाग्यानी देवी मंदिर तक ज्योति मिलन यात्रा का आयोजन किया गया। श्री हरिपुरधार सिरमौर जिला हिमाचल प्रदेश स्थित मां भाग्यानी देवी मंदिर में अपार जनसमूह द्वारा माता के जयकारों के उद्घोष के बीच मां भगवती की अखंड ज्योत का मां भाग्यानी देवी की ज्योत के साथ मिलन किया गया। अपार श्रद्धा और उल्लास के बीच अंबाला शहर से पहुंची साध संगत ने भजन कीर्तन करते हुए मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई और सभी के सुख शांति की कामना की। यह यात्रा आचार्य पंकज विशिष्ठ की अध्यक्षता में चैत्र नवरात्रि से पूर्व निकाली गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 30-35 वर्षों से मंदिर के संस्थापक महंत स्वर्गीय विष्णु दत्त जी द्वारा बनाई गई एक परंपरा के अनुसार वर्ष में 2 बार नवरात्रों के पूर्व भव्य ज्योति मिलन यात्रा का संचालन किया जाता है जिसमें किसी प्रसिद्ध शक्तिपीठ पर स्थापित अखंड ज्योत का श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर की ज्योत के साथ मिलन किया जाता है। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए इस बार की यात्रा हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर श्री हरिपुरधार मां भाग्यानी देवी मंदिर में पहुंची जिसका मंदिर की ओर से भव्य स्वागत किया गया। अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और अनुपम धार्मिक पराकाष्ठा के बीच मंदिर परिसर का शांत वातावरण भक्तजनों को अपने इष्ट देव से जुड़ने और अपनी अंतरात्मा को जागृत करते हुए मन के शुद्धिकरण का मार्ग प्रशस्त करता है। श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर से निकली ज्योति मिलन यात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। ददाहू- श्री रेणुका जी पर्यटन स्थल पर मां के भगत पत्रकार श्री योगेंद्र अग्रवाल (बॉबी जी) तथा महिला मंडल प्रधान नीलम अग्रवाल द्वारा व्यापार मंडल के सहयोग से भव्य स्वागत किया गया जिसमें तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर जी,एसएचओ श्री रंजीत राणा जी, पंचायत प्रधान पंकज गर्ग जी तथा अनेक गणमान्य जनों ने उपस्थित रहकर मां भगवती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। नहान स्थित छोटा शिव मंदिर रानीताल पर महिला मंडल प्रधान श्रीमती अनीता देवी की अध्यक्षता में अपार जनसमूह ने मां के चरणों में शीश नवा कर अपनी हाजिरी लगाई। नारायणगढ़ अश्विनी बंसल परिवार की ओर से (शुभम टेंट हाउस एंड कैटरिंग) स्वागत किया गया जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनों ने उपस्थित रहकर मां भगवती जी का आशीर्वाद लिया। शहजादपुर में मुरली अग्रवाल जी तथा राजेश अग्रवाल जी परिवार की ओर से मां भगवती जी का गुणगान किया गया। यात्रा मार्ग में अनेक स्थानों पर जलपान एवं भोजन प्रसाद वितरण की सेवा भी श्रद्धालु जनों द्वारा की गई।
बता दंे कि श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर में चैत्र नवरात्र के शुभ आगमन पर मंदिर की साज-सज्जा और सौंदर्यकरण  के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। मंदिर कमेटी की ओर से आचार्य श्री पंकज विशिष्ठ, रामपाल सिंगला, राजेश अग्रवाल, राजीव मल्होत्रा, पिंका जी, प्रदीप चैपाल,पवन जी ,मनीष कालड़ा इत्यादि ने इस भव्य आयोजन को सुचारू रूप से चलाने में अपनी सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *