40 के करीब बनकर तैयार हुए डॉक्टर अंबेडकर भवन एवं कम्युनिटी सेंटर, पट्टेदार किसानों की समस्या दूर करने के लिए बिल लाने जा रही सरकार

पिहोवा 12 मार्च। हरियाणा के प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गांवों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। इस काम के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन रात नीतियां बनाने में लगे हुए हैं ताकि अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा सके। राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव बाखली में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करके पंजाब और दिल्ली पर कब्जा करने वाली पार्टी का सच सामने आ चुका है। पंजाब दोबारा आतंकवाद की ओर बढ़ रहा है और दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। उन्होंने ग्राम वासियों के समक्ष हलके में पिछले 3 साल के दौरान हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग 40 कम्युनिटी सेंटर इस सरकार के कार्यकाल में बनकर तैयार हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने कोष से 12 से  13 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता के रूप में जरूरतमंद लोगों में वितरित किए हैं। ग्राम पंचायत की मांग पर उन्होंने गांव में बस स्टॉप का शेड डलवाने के लिए 1 लाख देने की घोषणा की। इसके अलावा गांव में हेल्थ सेंटर की बिल्डिंग के लिए जगह, कम्युनिटी सेंटर के लिए जगह, मंडी सब यार्ड बनाने के लिए जगह, कश्यप समाज के नए धर्मशाला बनाने के लिए जगह देने पर इन सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी पंचायत को दिया।
उन्होंने बताया कि गांव में  खेल स्टेडियम के लिए 1.50 करोड़ रुपए का बजट पास हो चुका है। इस पर अप्रैल माह के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। राज्य मंत्री संदीप ने बताया कि पट्टेदार किसानों की जमीनों से संबंधित समस्या का हल निकालने के लिए सरकार जल्द ही ऐसे किसानों के लिए कानून लाने जा रही है। इस अवसर पर गांव में पहुंचने पर सरपंच बलजीत सिंह एवं राजेंद्र बाखली की ओर से राज्य मंत्री संदीप सिंह का जोरदार स्वागत किया गया एवं उनके समक्ष मांगों को रखा गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बाखली, उपाध्यक्ष राम किशन दुआ, सरपंच बलजीत सिंह, पंच बलबीर सिंह, धर्मजीत सिंह, गुरमीत सिंह, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, ईश्वर शर्मा, अमरनाथ शर्मा, मियां सिंह, डॉ. दयाल राम, नारायण सिंह, जीत राम प्रजापत,  महावीर सिंह, जसवंत सिंह, वेद प्रकाश, सुखबीर कलसा, संदीप मोर सरपंच, बलविंदर सिंह सरपंच, गुरमेल सिंह, वेद प्रकाश मोहनपुर, गुरदीप सिंह, प्रेम सिंह, अमरनाथ शर्मा, सुरेंद्र सिंह, धन्नाराम, ईश्वर शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *