गांव के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं स्वयं सहायता समूह : डॉ खैहरा
पिहोवा, 26 फरवरी। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष एवम शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविंदर खैहरा ने कहा है कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण विकास को पंख लगा सकते हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जहां अनेकों लोगों को रोजगार मिल सकता है वहीं ग्रामीण विकास बेहतर तरीके से किया जा सकता है। वे पिहोवा अनाज मंडी में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने डॉ खैहरा का स्वागत किया। इस दौरान डॉ जसविंदर खैहरा ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के माध्यम से पूरी करवाने के लिए आश्वस्त किया।
अपने संबोधन में डॉ जसविंदर खैहरा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित करवाई है जिससे महिलाओं का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण विकास में इतना ज्यादा योगदान दे सकते हैं कि गांव के लोग खुशहाल हो सकते हैं। स्वयं सहायता समूह ऐसी कड़ी है जिनके माध्यम से छोटी सी रकम से ही रोजगार स्थापित किए जा सकते हैं। स्वयं सहायता समूह के लिए सरकार के माध्यम से बैंकों द्वारा अनेकों सुविधाएं दी जा रही हैं। स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं को चाहिए कि बेहतर तरीके से अपने समूहों को चलाएं और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह नहीं है वहां पर स्वयं सहायता समूह बनाकर बैंक से आर्थिक मदद लेनी चाहिए वही अनेकों स्वयं सहायता समूह ऐसे भी हैं जहां पर महिलाएं व पुरुष बैंक व सरकार से मदद लेकर रोजगार स्थापित किए हुए हैं और हजारों हजार लोगों को रोजगार मुहैया करवाए हुए हैं। इस मौके पर गांव बीबीपुर की महिला सरपंच ज्योति, गुरदीप कौर लुखी, नीरू, माफी व गीता के अलावा अन्य मौजूद रही।